Signs of a Toxic Person : यह बात तो अक्सर हमने अपने बड़े बुजुर्गों से सुनी है कि किसी भी व्यक्ति पर संगत का खासा असर पड़ता है, इसलिए हमेशा अच्छी संगत में रहने की सलाह दी जाती है. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो ना तो खुद कुछ करते हैं और ना ही दूसरों को करने देते हैं. ऐसे लोगों से जितना दूर रहें उतना ही आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. अगर आपके आस पास भी ऐसे ही लोग हैं तो उन्हें पहचानें और उनसे जल्द से जल्द दूरी बना लें. ऐसे लोगों को पहचानने के लिए आज का ये आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है. तो देर किस बात की आइए जानते हैं 3 बुरी आदतों वाले ऐसे लोगों के बारे में जिनसे आपको दूर रहना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : How to stop hair Fall: तेजी से गिरते बाल बढ़ा रहे हैं बेचैनी, 1 हफ्ते तक खाएं ये चीजें, असर होते ही तुरंत झड़ने रुक जाएंगे बाल
हमेशा दूर रहें 3 आदतों वाले लोगों से | Keep Distance From People of These 3 Habits | 3 Signs of a Toxic Person
1. शिकायत करने वालों से
अगर आप चाहते हैं कि आपको आपके हर अच्छे काम में सफलता मिले तो इसके लिए उन लोगों से तुरंत दूरी बना लें जो हमेशा शिकायत करते हैं, क्योंकि ऐसे लोग ना तो खुद खुश रहते हैं और ना ही दूसरों को खुश रख पाते हैं. बेहतर होगा इनसे आप दूर ही रहें.
2. चुगलखोर से रहें दूर
जिन लोगों को अक्सर दूसरों की चुगली करने की आदत होती है वे बहुत नकारात्मक व्यक्ति माने जाते हैं, उनकी संगत आपके जीवन में भी नकारात्मकता ला सकती है. इसलिए चुगली करने वाले लोगों से जितनी जल्दी हो दूरी बना लें इसी में आपकी भलाई है.
इसे भी पढ़ें : Parenting Tips: बेटी से भूलकर भी न कहें ये 5 बातें, खुद की नजरों में गिर जाएगी लाड़ली, जिदगीभर के लिए हो जाएगी अकेली
3. जो हमेशा झूठ बोलते हैं
आपकी खुशियों भरी राह में ऐसे लोग रोड़ा साबित हो सकते हैं, जिन्हें हमेशा झूठ बोलने की आदत हो. ये लोग अपना उल्लू सीधा करने के लिए झूठ बोलकर किसी भी हद तक जा सकते हैं. जो आपको बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. इसलिए झूठ बोलने वाले व्यक्ति से खुद को जल्द से जल्द दूर कर लेने में ही भलाई है.
Oral Cancer (Hindi): Diagnosis, Treatment, Prevention | Expert Explains Mouth Cancer | मुंह के कैंसर
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं