विज्ञापन

76 में भी 26 जैसी फुर्ती, आख‍िर ऐसा क्‍या खा रहे हैं राकेश रोशन! ये Video खोल देगी फिटनेस का राज

Rakesh Roshan Fitness: राकेश रोशन ने 76 साल की उम्र में भी खुद को इतना फिट कैसे रखा हुआ है इस सवाल का जवाब आज आपको मिलेगा एक वीडियो में. यकीन मानिए इस वीडियो को देखकर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा.

76 में भी 26 जैसी फुर्ती, आख‍िर ऐसा क्‍या खा रहे हैं राकेश रोशन! ये Video खोल देगी फिटनेस का राज
राकेश रोशन का जिम वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान.

Rakesh Roshan: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता और एक्टर राकेश रोशन 76 साल के हैं लेकिन उनको देखकर के उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल हो जाता है और उसकी वजह है उनकी फिटनेस. बता दें कि राकेश रोशन हमेशा से ही अपनी फिटनेस के डेडिकेटेड रहे हैं, जो अक्सर अपने वर्कआउट पोस्ट से फैंस को खुश करते हैं. उनके सोशल मीडिया पर उनके कई वर्कआउट वीडियो देखने को मिल जाते हैं. बता दें कि मई में, राकेश रोशन ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को अपने जिम वर्कआउट रूटीन की एक झलक दिखाई थी. क्लिप में, वह कई तरह के हाई-इंटेंसिटी एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे थे. 

राकेश रोशन ने अपनी फिजिकल एक्टिविटी की शुरुआत बॉक्सिंग से की, जिसमें तेज़ मुक्कों और पैरों के संयोजन से कार्डियो और फुर्ती को बढ़ावा मिला. इसके बाद, उन्होंने बारबेल बैक स्क्वैट्स का एक सेट किया, जो ग्लूट्स, पैरों और कोर के लिए अच्छा होता है. मेडिसिन बॉल एक्सरसाइज, जिम बॉल के साथ पुल-अप्स और सीटेड केबल रो भी उनके एरोबिक रूटीन का हिस्सा थे. ये वर्कआउट मसल्स को एक्टिव करने, ऊपरी शरीर की ताकत बढ़ाने और पॉस्चर में सुधार के लिए बेहतरीन हैं. 

ये भी पढ़ें: 100-50 रुपए के ये छोटे-छोटे ब्लड टेस्ट बताएंगे कि 10 सालो में आपको लिवर सिरोसिस होगा या नहीं

इतना ही नहीं, राकेश रोशन ने अपने बैलेंस, फुर्ती और लचीलेपन से दर्शकों को प्रेरित भी किया, जब उन्होंने लंजेस, बर्पीज़, लेग स्ट्रेच और डायनामिक हाई किक्स का प्रदर्शन किया. अगर यह आपको जिम में पसीना बहाने के लिए प्रेरित नहीं करता, तो हमें नहीं पता कि और क्या करेगा. 

इसके साथ ही अपनी इस पोस्ट में राकेश रोशन ने एक मैसेज भी लिखा, "बात सेहतमंद रहने की नहीं है—बात हर दिन खुद को सर्वश्रेष्ठ महसूस करने की है." उनके बेटे, ऋतिक रोशन भी अपने पिता की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने कहा, "उफ़्फ़! बहुत अच्छे पापा."

राकेश रोशन "नो पेन, नो गेन" के सिद्धांत पर चलते हैं. जी नहीं, हम ऐसा दावा नहीं कर रहे हैं क्योंकि अपने फिटनेस कोच के मार्गदर्शन में कठोर प्रशिक्षण लेते हुए फिल्म निर्माता का यह वीडियो इसी बात को साबित करता है. वह साधारण वार्म-अप और स्ट्रेचिंग से शुरुआत करते हैं, फिर सीटेड केबल रो, हैमर कर्ल, लेटरल और लेग रेज, वेट लिफ्टिंग और कई अन्य वर्कआउट करते हैं. 

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com