Home Remedies For Piles: आजकल के समय में लोगों का खानपान, लाइफस्टाइल और जंक फूड का सेवन इतना बढ़ गया है कि इसके चलते लोग कई बीमारियों के शिकार हो जाते हैं. बात करें कब्ज की समस्या की तो ये इन दिनों अमूमन लोगों में देखने को मिल जाती है. लंबे समय तक अगर इसका इलाज नहीं किया गया तो यह बवासीर यानी पाइल्स की समस्या भी बन सकती है. पाइल्स एक गंभीर समस्या है जिसमें मल त्याग करने वाले हिस्से में सूजन आने लगती है. जिस वजह से दर्द होने के साथ ब्लीडिंग भी होने लगती है. कई बार इसका इलाज करने के लिए लोगों को ऑपरेशन तक करवाना पड़ सकता है. लेकिन इसको कम करने में कई घरेलू नुस्खे भी आपकी मदद कर सकते हैं. इसका इलाज करने के लिए आप केले का सेवन भी कर सकते हैं. पाइल्स की समस्या को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल काफी पुराने समय से किया जा रहा है. इसका सेवन करने का सही तरीका बवासीर की समस्या से राहत दिला सकता है. तो आइए, जानते हैं बवासीर में केला कैसे फायदेमंद है और कैसे करें इसका सेवन?
बवासीर में केला खाने के फायदे ( Banana For Piles)
केले में पाए जाने वाले लैक्सेटिव गुण कब्ज को दूर करने में मदद कर सकते हैं. यह स्टूल पास करने की प्रक्रिया को स्मूद बनाता है जिससे दर्द और जलन जैसी चीजों को दूर करने में भी मदद कर सकता है. केले में एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं जो बैक्टीरिया को बाहर निकालने में मदद कर सकते हैं. केले के सेवन से गुदा के आसपास सूजन और जलन से राहत मिल सकती है.
बवासीर में केला कैसे खाएं?
ये भी पढ़ें: सुबह खाली पेट कर लें इस चीज का सेवन, शाम तक कंट्रोल हो जाएगा बढ़ा हुआ Uric Acid
केला और शहद
बवासीर को कंट्रोल करने के लिए आप केले और शहद का सेवन भी कर सकते हैं. इनमें पाए जाने वाले एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण दर्द और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं.
केला और ओट्स
बवासीर में केले और ओट्स का सेवन भी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके लिए आप ओट्स में दूध और केला मिलाकर खा सकते हैं.
केला और दूध
बवासीर की समस्या को दूर करने के लिए केले और दूध का सेवन भी फायदेमंद हो सकता है. आप बनाना शेक बनाकर भी पी सकते हैं.
वैसे तो घरेलू उपायों से इस समस्या में आराम मिल सकता है. लेकिन फिर भी डॉक्टर को दिखाकर उसकी सलाह जरूर लें.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं