विज्ञापन

फेफड़ों और ल‍िवर की गंदगी 5 दिन में कर देगा साफ, बस सुबह पी लें घर का बना यह काला पानी

Clove Water Health Benefits: लौंग सेहत के लिए काफी फायदेमंद है और सुबह खाली पेट लौंग का पानी पीने से सेहत से जुड़ी कई तरह के परेशानियों से बचने में मिलती है मदद.

फेफड़ों और ल‍िवर की गंदगी 5 दिन में कर देगा साफ, बस सुबह पी लें घर का बना यह काला पानी
Benefits Of Clove Water: क्या आप जानते हो लौंग का पानी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है.

Benefits of Clove water: भारतीय घरों में कई तरह के मसालों का यूज किया जाता है. ये मसाले टेस्ट के साथ साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं. इसमें लौंग भी शामिल है. लौंग खाने का टेस्ट बढ़ाने के साथ सेहत को भी कई तरह से बेहतर करता है. लौंग में विटामिन, प्रोटीन,फाइबर, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, पोटेशियम, मैंगनीज से लेकर एंटीऑक्सीडेंट तक पाया जाता है. इसके औषधीय गुणों के कारण इसे बेहतरीन पेन किलर भी माना जाता है. खासकर दांत के दर्द में इसका यूज किया जाता है. लौंग ही नहीं बल्कि इसके पानी के सेवन से भी सेहत को कई तरह के फायदे (Long Ka Pani Pine Se Fayda)होते हैं. हर दिन सुबह लौंग का पानी पीने से सेहत से जुड़ी कई तरह समस्याओं से राहत (Long Ka Pani Pine Se Kya Hota Hai ) मिल सकती है. इंस्टाग्राम पर sonianarangsdietclinics अकाउंट से लौंग के पानी पीने के फायदों के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं लौंग के पानी पीने से क्या क्या फायदे होते हैं और इसे कैसे पीना चाहिए (Long Ka Pani Kaise Pina Chahiye) .

उर्फी जावेद फ‍िलर्स हटवाने के बाद नॉर्मल हुआ चेहरा, देख‍िए क‍ितनी प्‍यारी लग रही हैं अब

लौंग के पानी का सेवन करने के फायदे | Clove Water Health Benefits

सेहत पर असर | Effect on health

  • सोनिया नारंग ने अपनी पोस्ट में बताया कि दो सप्ताह लौंग का पानी पीने से सेहत को कई तरह के फायदे हो सकते हैं. लौंग में मौजूद यूजेनॉल के कारण लंग साफ हो जाता है और पेट में मौजूद कीड़े मर जाते हैं. लौंग में मिलने वाले एंटीऑक्सीडेंट के कारण स्किन क्लीयर हो जाता है और लिवर डिटॉक्स हो जाता है. इसके अलावा लौंग में मौजूद सिडेशन के गुण के कारण तनाव कम होने लगता और अच्छी नींद आती है.
Add image caption here

इम्यूनिटी बूस्ट | Immunity Booster

  • लौंग के पानी पीने से इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद मिलती है. लौंग में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं और ये इम्यूनिटी सिस्टम को स्ट्रांग करने में मदद करते हैं.  

डाइजेशन बेहतर | Better Digestion

  • लौंग का पानी डाइजेशन को बेहतर करता है. इसमें पाए जाने वाले तत्व डाइजेशन एंजाइम को बढ़ाते हैं जिससे के गैस, कब्ज, अपच और एसिडिटी की समस्या से राहत मिलती है.

वेट लॉस में हेल्प | Weight Loss

  • लौंग के पानी से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और बॉडी में जमा एक्सट्रा फैट तेजी से बर्न होने लगता है. इससे तेजी से वेट लॉस करने में मदद  मिलती है.

गले में दर्द और खराश | Pain and sore throat

  • लौंग का पानी गले में दर्द और खराश से राहत दिलाने का काम करता है. लौंग में  एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो गले में बैक्टीरिया और संक्रमण को खत्म करने में मदद करते हैं.

बॉडी में सूजन | Swelling in the body

  • लौंग के पानी का सेवन शरीर में सूजन को कम करने में भी मदद मिलती है. इसमें पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन और दर्द को कम करने में मदद करता है.

ऐसे करें लौंग का पानी तैयार | How to prepare clove water

  1. दो लौंग को एक कप पानी में 5-7 मिनट तक उबालें.
  2. इसे थोड़ा ठंडा होने दें और गर्म पिएं, सुबह के समय खाली पेट पीना ज्यादा फायदेमंद होता है. इसके अलावा दो लौंग को रात भर एक गिलास पानी में भिगो रखें और सुबह इसे खाली पेट भी पिया जस सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com