विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2018

खड़े-खड़े बेहोश होना हो सकता है Dementia बीमारी का लक्षण...

इस्केमिक स्ट्रोक विकसित होने की संभावना दोगुना पाई गई. यह अवस्था दिमाग तक खून ले जाने वाली नस में खून का थक्का यानी blood clot बनने के कारण होती है.

खड़े-खड़े बेहोश होना हो सकता है Dementia बीमारी का लक्षण...
न्यूयॉर्क:

मध्यम आयु वर्ग वाले लोगों के रक्तचाप में अचानक गिरावट डिमेंशिया या स्ट्रोक के बढ़ते खतरे का संकेत हो सकता है. Blood pressure में गिरावट होने से उन्हें खड़े होने के दौरान बेहोशी, चक्कर आना जैसा महसूस होता है. शोध के निष्कर्षो में कहा गया है कि ऐसे लोग, जिन्हें Blood pressure यानी रक्तचाप में गिरावट महसूस की, उनमें डिमेंशिया विकसित होने का 54 फीसदी ज्यादा जोखिम पाया गया. रक्तचाप में गिरावट महसूस करने वाली स्थिति को ऑर्थोस्टेटिक हाइपोटेंशन कहते हैं.

स्किन कैंसर के खतरे को कम कर सकती है सनस्क्रीन...

इनमें इस्केमिक स्ट्रोक विकसित होने की संभावना दोगुना पाई गई. यह अवस्था दिमाग तक खून ले जाने वाली नस में खून का थक्का यानी blood clot बनने के कारण होती है. 

भारत में 4 करोड़ लोग हैं इस बीमारी से प्रभावित, पहुंचाती है लिवर को नुकसान...

पुरुषों में बांझपन का खतरा बढ़ा देती है ये बीमारी...

अमेरिका के मैरीलैंड में जॉन हॉकिंस विश्वविद्यालय की एंड्रिया रॉवलिंग्स ने कहा, "ऑर्थोस्टैटिक हाइपोटेंशन दिल की बीमारी, बहोश होने और गिरने से जुड़ी हुई है, इसलिए हम यह जानने के लिए कि क्या निम्न रक्तचाप का यह प्रकार दिमाग से खास तौर से डिमेंशिया से जुड़ा है, इसके निर्धारण के लिए विस्तृत शोध करना चाहते हैं."

याददाश्त से जुड़ी बीमारी डिमेंशिया के इलाज में मददगार हैं अल्ट्रासाउंड तरंगें...

इस शोध का प्रकाशन पत्रिका 'न्यूरोलॉजी' में किया गया है. इसमें शोध दल ने 11,709 लोगों के आंकड़ों का विश्लेषण किया. (इनपुट आईएएनएस)

और खबरों के लिए क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com