विज्ञापन

India Starts Nasal Vaccines Today: भारत कोरोना की नेजल वैक्सीन आज से, जानें कैसे और कहां से लें...

चीन और कुछ अन्य देशों में मामलों में वृद्धि के बीच भारत सरकार ने आज टीकाकरण कार्यक्रम (Vaccination Programme) में वयस्कों के लिए बूस्टर खुराक के रूप में इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन (Intranasal Covid Vaccine) को शामिल करने की मंजूरी दे दी है. यहां पाएं इससे जुड़ी जरूरी जानकारी.

India Starts Nasal Vaccines Today: ???? ?????? ?? ???? ??????? ?? ??, ????? ???? ?? ???? ?? ???...
Nasal Vaccine From Today: यहां पाएं इससे जुड़ी जरूरी जानकारी.
New Delhi:

चीन और कुछ अन्य देशों में मामलों में वृद्धि के बीच भारत सरकार ने आज टीकाकरण कार्यक्रम (Vaccination Programme) में वयस्कों के लिए बूस्टर खुराक के रूप में इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन (Intranasal Covid Vaccine) को शामिल करने की मंजूरी दे दी है. यहां पाएं इससे जुड़ी जरूरी जानकारी.

नेजल वैक्सीन पर आपकी जानकारी के लिए 5 अहम बिंदू...

  1. दो बूंदों वाला भारत निर्मित नेज़ल वैक्सीन, iNCOVACC, आज शाम को-विन प्लेटफॉर्म (Co-WIN platform) पर पेश किया जाएगा..
  2. भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा निर्मित वैक्सीन अभी केवल निजी केंद्रों पर ही उपलब्ध होगी. 
  3. जिन लोगों ने कोविशिल्ड (Covishield) और को-वैक्सिन  (Covaxin) ले रखा है, वे हेट्रोलॉगस बूस्टर डोज (heterologous boosting) के रूप में नेजल वैक्सीन ले सकते हैं.
  4. Heterologous Booster Dose: हेटरोलॉगस बूस्टिंग में, एक व्यक्ति प्राथमिक खुराक श्रृंखला में इस्‍तेमाल किए गए टीके से अलग टीका लगाता है.
  5. आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के लिए सुई-मुक्त टीके (Needle-Free Vaccine) को नवंबर में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की मंजूरी मिली थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com