विज्ञापन

कोरोना वैक्सीन युवाओं में हार्ट अटैक का कारण नहीं, अफवाहों को किया खारिज, AIIMS-ICMR ने बताई अचानक मौतों की वजह

AIIMS ICMR Vaccine Study: क्या युवाओं में हार्ट अटैक से मौतों के पीछे कोरोना वैक्सीन को कोई रोल है? इस चिंता को दूर करने के लिए AIIMS (एम्स) और ICMR (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) ने गहन अध्ययन किया है और उनकी रिपोर्ट ने इस बहस पर विराम लगा दिया है.

कोरोना वैक्सीन युवाओं में हार्ट अटैक का कारण नहीं, अफवाहों को किया खारिज, AIIMS-ICMR ने बताई अचानक मौतों की वजह
AIIMS ICMR vaccine study: कम उम्र में हो रही हार्ट अटैक से मौत के पीछे कई कारण हैं.

AIIMS ICMR Vaccine Study: पिछले कुछ सालों में युवाओं में अचानक हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट से मौत की खबरें तेजी से सामने आई हैं. सोशल मीडिया पर यह सवाल बार-बार उठता रहा है, क्या कोविड-19 वैक्सीन इसके लिए जिम्मेदार है? कम उम्र में हो रही हार्ट अटैक से मौत के पीछे हेल्थ एक्सपर्ट कई कारण बता रहे हैं, लेकिन एक पहलू के रूप में लोग कोविड वैक्सीन को भी इसकी वजह मान रहे हैं? क्या युवाओं में हार्ट अटैक से मौतों के पीछे कोरोना वैक्सीन को कोई रोल है? इस चिंता को दूर करने के लिए AIIMS (एम्स) और ICMR (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) ने गहन अध्ययन किया है और उनकी रिपोर्ट ने इस बहस पर विराम लगा दिया है. आइए जानते हैं क्या कहता है रिपोर्ट्स.

यह भी पढ़ें: मेनोपॉज के रहस्य और मिथ्स, पीरियड्स होना किस उम्र में बंद होते हैं? भारत में जल्दी क्यों आ जाता है मेनोपॉज?

कोई सीधा संबंध नहीं

AIIMS और ICMR की स्टडी में यह स्पष्ट किया गया है कि कोविड वैक्सीन और युवाओं की अचानक मौतों के बीच कोई वैज्ञानिक या मेडिकल संबंध नहीं पाया गया.

दो अलग-अलग स्टडीज

ICMR की स्टडी (मई–अगस्त 2023): 18–45 वर्ष के स्वस्थ दिखने वाले लोगों की अचानक मौतों का विश्लेषण किया गया.
AIIMS की स्टडी (जारी): शुरुआती निष्कर्षों में हार्ट अटैक, जेनेटिक कारण और पुरानी बीमारियां प्रमुख वजहें पाई गईं.

NCDC की भागीदारी

नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) ने भी इस रिसर्च में भाग लिया और पाया कि लाइफस्टाइल, तनाव, धूम्रपान, शराब और पहले से मौजूद बीमारियां अचानक मौतों की मुख्य वजह हैं.

यह भी पढ़ें: दांत में कीड़ा लगने पर काम आएंगे ये 3 कारगर घरेलू नुस्खे, जान लें कैसे करें इस्तेमाल, कैविटी का रामबाण इलाज

कोरोना वैक्सीन से हार्ट अटैक पर आईसीएमआर ने क्या कहा?

देशभर में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर चल रही तमाम अफवाहों को खारिज करते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने साफ कर दिया है कि कोविड वैक्सीन का युवाओं में अचानक होने वाली मौतों से कोई ताल्लुक नहीं है. दोनों संस्थानों ने ऐसी सभी अफवाहों को खारिज किया है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की सफाई

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात को जोर देकर कहा है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इससे किसी तरह का खतरा नहीं. मंत्रालय ने साफ किया कि साइंटिफिक फैक्ट्स के आधार पर ऐसी कोई बात सामने नहीं आई, जिससे वैक्सीन को अचानक मौतों का जिम्मेदार ठहराए जाय.

क्या हो सकता है कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत का कारण?

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि आईसीएमआर और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) द्वारा किए गए अध्ययनों ने पुष्टि की है कि भारत में कोविड-19 टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं, जिनमें गंभीर दुष्प्रभावों के अत्यंत दुर्लभ मामले हैं. अचानक हृदय संबंधी मौतें कई तरह के कारकों के कारण हो सकती हैं, जिनमें आनुवंशिकी, लाइफस्टाइल, पहले से मौजूद बीमारियां और कोविड के बाद की जटिलताएं शामिल हैं. वैज्ञानिक विशेषज्ञों ने दोहराया है कि कोविड टीकाकरण को अचानक होने वाली मौतों से जोड़ने वाले बयान झूठे और भ्रामक हैं और वैज्ञानिक आम सहमति से समर्थित नहीं हैं.

Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com