विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2024

मोहम्मद शमी ने कराई Achilles Tendon Repair Surgery, जानें क्या है अकिलीज़ टेंडन रिपेयर सर्जरी, इससे जुड़े जोखिम और लक्षण

Achilles Tendon Repair Surgery: भारतीय क्रिकेट टीम से स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की सेहत से जुड़ा हाल ही में एक अपडेट आया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एड़ी की सर्जरी कराई है. तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया हैंडल पर अस्पताल से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और वादा किया है कि वे मैदान पर जल्द लौटेंगे.

मोहम्मद शमी ने कराई Achilles Tendon Repair Surgery, जानें क्या है अकिलीज़ टेंडन रिपेयर सर्जरी, इससे जुड़े जोखिम और लक्षण
Achilles Tendon Repair Surgery: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एड़ी की सर्जरी कराई है.

Achilles Tendon Repair Surgery in Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम से स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की सेहत से जुड़ा हाल ही में एक अपडेट आया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एड़ी की सर्जरी कराई है. तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया हैंडल पर अस्पताल से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और वादा किया है कि वे मैदान पर जल्द लौटेंगे. शमी ने अपने फैन्स को बताया कि उनकी रिकवरी हो रही है. शमी ने लिखा कि 'बस अभी-अभी अकिलीज़ टेंडन (Achilles Tendon) पर एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ! बेहतर होने में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन मैं वापस अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए एक्साइटेड हूं.' शमी को वनडे विश्व कप फाइनल 2023 के दौरान चोट (Achilles Tendon Injuries) लगी थी.

क्या है अकिलीज़ टेंडन रिपेयर सर्जरी?

अकिलीज़ टेंडन रिपेयर सर्जरी, क्षतिग्रस्त यानी चोटिल अकिलीज़ टेंडन (Achilles Tendon) को ठीक करने के लिए की जाती है. अकिलीज़ टेंडन, निचले पैर में एक मज़बूत और फायबरस कोर्ड या कहें रेशेदार रस्सी (fibrous cord) होती है. यह पिंडली की मांसपेशियों को एड़ी से जोड़ती है. एक जीके भी बताते चलें कि यह आपके शरीर का सबसे बड़ा टेंडन होता है, जो आपको चलने, दौड़ने और कूदने में मदद करता है. इसी में कोई चोट लगने या क्षति होने पर अकिलीज़ टेंडन रिपेयर सर्जरी कराई जाती है. 

कब पड़ती है अकिलीज़ टेंडन रिपेयर सर्जरी की जरूरत? 

अकिलीज़ टेंडन रिपेयर सर्जरी या Achilles heel surgery, आमतौर पर टूटे हुए अकिलीज़ टेंडन को ठीक करने के लिए की जाती है, इसमें क्षतिग्रस्त टेंडन तक पहुंचने के लिए टखने के पीछे एक चीरा लगाना शामिल होता है. सर्जरी के दौरान सर्जन टेंडन के फटे हुए हिस्से को फिर से जोड़ देता है. गंभीर मामलों में, इस जोड़ को और मजबूती देने के लिए दूसरे टेंडन से ग्राफ्ट लेकर इस्तेमाल में लिया जा सकता है.
 

कैसे पता चलेगा कि अकिलीस टेंडन को सर्जरी की जरूरत है?

अब बात करते हैं आपको यह कैसे पता चलेगा कि आपके अकिलीस टेंडन में कोई समस्या है. इसके लक्षण क्या होंगे. तो अकिलीस टेंडन में समस्या या किसी तरह के नुकसान या क्षति होने पर जो लक्षण दिखते हैं उनमें शामिल हैं - 

  • चलते में पैरों में दर्द 
  • पैर को आगे की ओर मोड़ने पर दर्द होना 
  • पैर से धक्का देने में असमर्थता 
  • पंजों पर खड़े होने में मुश्किल 
  • सीधे पैर करके चल पाने में मुश्किल

अकिलीज़ टेंडन रिपेयर सर्जरी के बाद क्या होता है? 

तो बता दें कि मरीजों को कास्ट या ब्रेस के साथ कुछ समय के लिए रहना होता है. इसके बाद आपका डॉक्टर यह परखता है कि टेंडन में ताकत और लचीलापन किस हिसाब से आया है. सर्जरी टेंडन के दोबारा टूटने के मामले कम कर सकती है. 
 

अकिलीज़ सर्जरी से ठीक होने में कितना समय लगता है?

इस सर्जरी के बाद आपको पूरी तरह रिकवरी में 6 से 12 हफ्ते का समय लग सकता है. इस दौरान आपको वॉकिंग बूट पहनने की जरूरत होगी. अपने पैर पर वजन न डालें. ज्यादा चलने फिरने या दौड़ने से खुद को रोकन होगा. टेंडन ठीक होने पर आपके पैर को नीचे की ओर रखने के लिए इसे सेट किया जा सकता है. आप कुछ हफ्तों के बाद ही सर्जरी वाले पैर पर वजन डालें जब आपका डॉक्टर इसकी सलाह दे. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com