
Why Do People Suffer From Epilepsy | Mirgi Kyu Aati Hai: मिर्गी एक सीरियस और कॉम्प्लेक्स कंडीशन है, जो ब्रेन में असामान्य इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी के कारण उत्पन्न होती है. इस सिचुएशन में ब्रेन के कामों में बदलाव आता है, जो व्यक्ति को आक्षेप (seizure) जैसी प्रॉब्लम का सामना करा सकता है. मिर्गी के दौरे कभी बहुत हल्के होते हैं, तो कभी सीरियस रूप ले सकते हैं जिससे इंसान की कॉन्शियसनेस में एब्नॉर्मेलिटी आ सकती है. हालांकि मिर्गी के कारणों का पता लगाना कई बार मुश्किल होता है, फिर भी वैज्ञानिकों ने कुछ प्रमुख कारणों की पहचान की है जो इस कंडीशन को उत्पन्न कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम मिर्गी के कारणों के बारे में चर्चा करेंगे इस विषय में अधिक जानकारी दे रही हैं डॉक्टर नेहा कपूर.
मिर्गी क्या है और क्यों आते हैं मिर्गी के दौरे? | Epilepsy - Symptoms and causes
मिर्गी क्या है | Whats is Epilepsy in Hindi | Mirgi Kya hai
मिर्गी न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर यानी दिमाग से जुड़ी समस्या है. ये एक तरह से ब्रेन के इलेक्ट्रिकल वायर्स में मिस वायरिंग हो जाती है. जिस तरह से ब्रेन के डिस्चार्जेस होते हैं उसमें सडनली हाइपर सिंक्रनाइज़ेशन हो जाती है यानी ब्रेन में अचानक एक्टिविटीज बढ़ने के कारण फिट्स आने लगते हैं. ये किसी तरह का पागलपन नहीं है न ही किसी तरह के भूत-प्रेत का साया है मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है.
मिर्गी के कारण | Whats is the Cause of Epilepsy | Mirgi Kyon hoti hai
मिर्गी के कारणों की पहचान करना कभी आसान नहीं होता, क्योंकि यह बहुत सारे कारणों से उत्पन्न हो सकता है. इसके बावजूद, मेडिकल कुछ मुख्य कारणों पर फोकस करते हैं, जिनकी पहचान करके मिर्गी की शुरुआत को समझने में मदद मिलती है.
1. जेनेटिक और फैमिली हिस्ट्री : मिर्गी के मामलों में जेनेटिक एक मुख्य भूमिका निभा सकती है. अगर परिवार में किसी को मिर्गी रही हो, तो उसके वंशजों में इस रोग के होने की संभावना बढ़ जाती है. इसके कारण, मिर्गी को कुछ हद तक एक जेनेटिक बीमारी माना जा सकता है.
2. सिर पर चोट या स्ट्रोक : सिर में चोट लगने से ब्रेन पर असर पड़ सकता है और इस कारण मिर्गी का दौरा शुरू हो सकता है. उदाहरण के लिए कोई एक्सीडेंट या खेलकूद के दौरान सिर पर गहरी चोट लगने से ब्रेन में सूजन या अन्य असामान्यताएं उत्पन्न हो सकती हैं, जो मिर्गी का कारण बन सकती हैं.
Watch Video: मिर्गी के कारण, लक्षण | Epilepsy Symptoms, Causes | How to Stop Epilepsy Attack | Mirgi Ka Ilaj
3. स्ट्रोक और ब्रेन में ब्लीडिंग : जब ब्रेन में ब्लड फ्लो रुक जाता है, या किसी कारण से ब्लीडिंग होती है, तो इससे ब्रेन में असामान्य इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी हो सकती है. यह भी मिर्गी का एक प्रमुख कारण है, जो अक्सर हाई ब्लड प्रेशर या ब्लीडिंग से जुड़ा होता है.
4. ब्रेन में इंफेक्शन या सूजन : ब्रेन में इंफेक्शन होने से, जैसे कि मेनिनजाइटिस या एन्सेफलाइटिस, ब्रेन में सूजन उत्पन्न होती है, जो मिर्गी के दौरे का कारण बन सकती है. यह इंफेक्शन ब्रेन के विभिन्न हिस्सों में प्रॉब्लम पैदा कर सकता है, जिससे इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी प्रभावित होती है.
5. ब्रेन ट्यूमर : ब्रेन में किसी तरह का डिफॉर्मेशन या ट्यूमर भी मिर्गी का कारण बन सकते हैं. ये ट्यूमर ब्रेन के सामान्य कामों को बाधित कर सकते हैं, जिससे इर्रेगुलर इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी उत्पन्न होती है. ब्रेन में किसी भी प्रकार का ट्यूमर मिर्गी के दौरे की संभावना को बढ़ा सकता है.
6. अन्य बायो केमिकल इंबैलेंस : शरीर में फिजिकल इम्बैलेंस भी मिर्गी का कारण हो सकता है. जैसे कि ब्लड में ग्लूकोज का स्तर बहुत ज्यादा या कम होना, नशीली दवाओं का सेवन या शराब की अधिकता, ये सभी ब्रेन के कामों में गड़बड़ी उत्पन्न कर सकते हैं, जिसके कारण मिर्गी के दौरे हो सकते हैं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं