
Madhumakhi Kate To Kya Kare | Honey Bee Bite Treatment Home Remedy: जब भी हमें मधुमक्खी दिखाई देती है, तो हम सभी दूरी बनाना शुरू कर देते हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि अगर वह डंक मार दें तो उसके बाद भयानक दर्द महसूस होता है. कई बार दर्द इतना ज्यादा होता है कि सहन भी नहीं होता. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर मधुमक्खी काट लें, तो किन घरेलू उपायों को आजमाना चाहिए, ताकि तुरंत सूजन कम हो सके.
मधुमक्खी का डंक लग जाए तो क्या करें? (What to do if you get stung by a bee?)
मधुमक्खी का डंक कैसे निकाले | Madhumakhi Kate To Kya Kare | Honey Bee Bite Treatment Home Remedy
जब मधुमक्खी का डंक लग जाए, तो सबसे पहले आपको अपनी त्वचा से डंक निकालने की सलाह दी जाती है, ताकि इंफेक्शन फैलने से रोका जा सके. डंक को बाहर निकालने के लिए चिमटी या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें. इसी के साथ जहां डंक लगा है, वहां एंटीसेप्टिक साबुन से धो लें और फिर एंटीसेप्टिक क्रीम भी लगा लें. ऐसा करने से इंफेक्शन नहीं फैलेगा.
मधुमक्खी का डंक निकालने के तरीके में सिरके का इस्तेमाल : मधुमक्खी का डंक लगने के बाद उस जगह पर विनेगर यानी सिरके का इस्तेमाल किया जा सकता है, ताकि डंक के असर को कम किया जा सके और इंफेक्शन न फैलें. इसके अलावा सिरका लगाने से दर्द, सूजन कम हो जाती है खुजली भी से काफी हद तक राहत मिलती है.
मधुमक्खी का डंक निकालने में मदद करेगा एलोवेरा जेल : मधुमक्खी के डंक पर थोड़ा सा एलोवेरा जेल लगाने से सूजन कम हो सकती है और उस जगह पर इंफेक्शन फैलने से मदद मिल सकती है. एलोवेरा जेल की जगह आप डायरेक्ट एलोवेरा के पौधे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Madhumakhi Kate To Kya Kare | Honey Bee Bite Treatment Home Remedy: मधुमक्खी का डंक कैसे निकाले
मधुमक्खी का डंक निकालने के लिए बर्फ का इस्तेमाल करें : मधुमक्खी के डंक मारने के तुरंत बाद, उस जगह को अच्छी तरह से धो लें ताकि बचा हुआ मधुमक्खी का जहर निकल जाए. फिर, दर्द और सूजन को कम करने के लिए बर्फ लगाएं. बता दें, बर्फ को हमेशा कपड़े में रखकर ही लगाएं.
टूथपेस्ट से निकालें मधुमक्खी का डंक : मधुमक्खी के काटने पर आप टूथपेस्ट भी लगा सकते हैं. यह काफी बढ़िया घरेलू उपाय है. माना जाता है यह इंफेक्शन को रोकने का काम करता है. हालांकि इस पर कोई रिसर्च नहीं हुई है. बता दें, टूथपेस्ट से त्वचा पर रिएक्शन भी हो सकता है, ऐसे में इसे लंबे समय तक लगा न रहने दें.
मधुमक्खी का डंक निकालने के लिए बेकिंग सोडा : कुछ लोगों का मानना है कि बेकिंग सोडा मधुमक्खी के जहर को बेअसर कर देता है. हालांकि, इस पर भी कोई रिसर्च नहीं हुई है, लेकिन यह एक जाना- माना घरेलू उपाय है. बेकिंग सोडा मधुमक्खी के डंक से होने वाली परेशानी को दूर करने में काफी हद तक मदद कर सकता है.
शहद से निकालें मधुमक्खी का डंक : शहद में कई औषधीय गुण होते हैं. ऐसे में मधुमक्खी के डंक वाली जगह पर शहद लगाने की सलाह दी जाती है. कहा जाता है, कि इसे लगाने से सूजन कम होती है, क्योंकि शहद में मौजूद प्राकृतिक जीवाणुरोधी एजेंट इंफेक्शन को रोकने में मदद कर सकते हैं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं