Lyme disease is an illness which is spread by bites from ticks
'ए' रक्त समूह वालों को किलनी (टिक या Ticks) द्वारा काटे जाने का जोखिम ज्यादा होता है. इसमें खटमल भी शामिल हैं, जो घातक लाइम बीमारी के कारक होते हैं. किलनी रक्त चूसने वाला परजीवी है, जो अक्सर लकड़ी में पाया जाता है और इसका परपोषी जीवाणु होता है. चेक गणराज्य में मर्साय विश्वविद्यालय में शोधकर्ताओं ने प्रयोगशाला में एक पेट्री डिश पर जीवाणुरहित फिल्टर पेपर पर 'ए', 'बी', 'एबी', व 'ओ' रक्त का एक नमूना गिराया.
एक इक्जोडेस रिसिनस किलनी या 'भेड़ टिक' को डिश में रखा गया और वैज्ञानिकों ने दो मिनट तक इसकी गतिविधियों पर नजर रखी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं