विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2025

अपने शो के टीजर में पापा शाहरुख खान को बार-बार टोकते दिखे आर्यन, गुस्से में किंग खान बोले- तेरे बाप का...

शाहरुख खान ने 3 फरवरी को अपने बेटे आर्यन खान के पहले शो का टीजर लॉन्च किया और शो का नाम बताया.

अपने शो के टीजर में पापा शाहरुख खान को बार-बार टोकते दिखे आर्यन, गुस्से में किंग खान बोले- तेरे बाप का...
शाहरुख खान ने लॉन्च किया बेटे के शो का टीजर
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपनी पहली सीरीज 'The Ba**ds of Bollywood' के साथ मनोरंजन की दुनिया में कदम रख रहे हैं. नेटफ्लिक्स ने 3 फरवरी को इस मचअवेटेड सीरीज की अनाउंसमेंट की जो आर्यन का बतौर फिल्म मेकर और डायरेक्टर पहला प्रोजेक्ट है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले आर्यन की मां गौरी खान की प्रोड्यूस की गई इस सीरीज ने काफी चर्चा बटोरी है. खासकर खान परिवार के फैन्स के बीच.

स्ट्रीमिंग सर्विस के 2025 स्लेट अनाउंसमेंट इवेंट में शाहरुख खान ने बड़ी एक्साइटमेंट के साथ इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि शो का असली नाम 'The Ba**ds of Bollywood' है. उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए आर्यन की डेडिकेशन की तारीफ करते हुए कहा, "आर्यन ने इस पर बहुत मेहनत की है और सिर्फ वही नहीं, बिलाल, मानव, अंकित, देव और कई लोग हैं जिन्होंने सालों से इस सीरीज में अपना योगदान दिया है. कड़ी मेहनत तभी रंग लाती है जब दर्शकों का मनोरंजन होता है."

शाहरुख ने सीरीज को "पारिवारिक शो" भी कहा और उम्मीद जताई कि यह दर्शकों को उसी तरह आकर्षित करेगा जैसे उनके अपने काम ने किया है. पीटीआई ने शाहरुख के हवाले से कहा, "यह एक तरह का फैमिली शो है क्योंकि नेटफ्लिक्स भी मेरे लिए एक परिवार की तरह है. मुझे उम्मीद है कि यह पूरे भारत का मनोरंजन करेगा."

अनाउंसमेंट वीडियो में शाहरुख खान एक डायलॉग बोलना शुरू करते हैं, "पिक्चर तो सालों से बाकी है लेकिन..." लेकिन डायरेक्टर रोक देता है जो एक और टेक को कहता है. कई कोशिशों के बाद शाहरुख नाराज से हो जाते हैं और पूछते हैं, "तेरे बाप का राज है क्या?" इस पर, कैमरे के पीछे खड़े आर्यन खान को एक सिम्पल "हां" के साथ जवाब देते हुए दिखाया गया है.

शाहरुख खान ने आर्यन और सुहाना को शुभकामनाएं दीं

शाहरुख ने आर्यन और उनकी बेटी सुहाना खान को उनके करियर में शुभकामनाएं देते हुए कहा, "भले ही उन्हें मुझे मिले प्यार का 50 प्रतिशत भी मिले यह उनके लिए बहुत होगा."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com