Jos Buttler Big Statement on Abhishek Sharma : इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma ) की जमकर तारीफ करते हुए उनकी यहां पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैच में खेली गई 54 गेंद पर 135 रन की तूफानी पारी को ‘क्लीन हिटिंग' का बेहतरीन उदाहरण बताया. अभिषेक ने 37 गेंद पर अपना शतक पूरा किया जो इस प्रारूप में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज सैकड़ा है. उन्होंने अपनी पारी में 13 छक्के लगाये जो भारतीय रिकॉर्ड है. उनके इस शानदार प्रदर्शन से भारत ने यह मैच 150 रन से जीत कर सीरीज 4–1 से अपने नाम की. बटलर ने मैच के बाद कहा, ‘‘ निश्चित रूप से हम इस तरह के परिणाम से बहुत निराश हैं. भारत ने शानदार बल्लेबाजी की, मुझे लगता है कि इसका श्रेय अभिषेक शर्मा को जाता है. उनकी यह पारी ‘क्लीन हिटिंग' के सर्वश्रेष्ठ उदाहरणों में से एक है.'
बटलर ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि स्तब्ध सही शब्द नहीं है। जब कोई खिलाड़ी लय में आ जाता है तो इसी तरह का प्रदर्शन करता है. आपने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उसका प्रदर्शन देखा होगा जिसके कारण उसने भारतीय टीम में जगह बनाई. बटलर ने कहा कि वह नहीं चाहेंगे कि भारत से सीरीज में 1-4 से हार के बाद इंग्लैंड अपनी खेल शैली में बदलाव करे. उन्होंने कहा,‘‘‘पांचवें मैच को छोड़कर हमने प्रत्येक मैच में अच्छी चुनौती पेश की. राजकोट में हमने मैच जीता. जैसे-जैसे हम अनुभव हासिल करते हैं तो अपनी शैली के प्रति अधिक प्रतिबद्ध हो जाते हैं.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं