
India-Pakistan Tension: 6 Essential Medicines In First Aid Kit : हमारे देश में जब भी कोई बाहरी खतरा सामने आता है, जैसे कि पाकिस्तान के साथ तनाव या हमला, तो लोगों के मन में डर और चिंता बढ़ जाती है. ऐसे समय में जहां सरकार और सेना अपने स्तर पर तैयार रहती है, वहीं आम नागरिकों को भी अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कुछ अहम कदम उठाने चाहिए. इसमें सबसे पहला और ज़रूरी कदम है एक अच्छी प्राथमिक चिकित्सा किट (First Aid Kit) तैयार रखना. यह किट ना सिर्फ किसी हमले की स्थिति में, बल्कि किसी भी इमरजेंसी या घरेलू हादसे में काम आती है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ऐसी किट में कौन-कौन सी दवाइयां और चीज़ें जरूर होनी चाहिए.
तैयार करें फर्स्ट एड किट (Essential Medicines In a First Aid Kit | Make a First Aid Kit | Supplies & Contents)
1. दर्द और बुखार के लिए दवाइयां :
अचानक सिरदर्द, बदन दर्द या बुखार हो जाए, तो सबसे पहले जरूरत होती है ऐसी दवा की जो तुरंत असर करे. इसके लिए आप अपने किट में ये दवाइयाँ रखें:
- पैरासिटामोल
- इबुप्रोफेन
इन दोनों को हल्के से मध्यम दर्द और बुखार के लिए सुरक्षित माना जाता है.
2. एलर्जी या सांस लेने में परेशानी के लिए
कभी-कभी धूल, धुएं या किसी खाने की चीज़ से एलर्जी हो सकती है. कुछ लोगों को सांस फूलने जैसी स्थिति भी हो जाती है. ऐसे में ये दवाइयां मदद कर सकती हैं
- सेटिरिज़िन, लेवोसेटिरिज़िन, लोराटिडाइन
- डेस्लोराटिडाइन, फेक्सोफेनाडाइन, डिफेनहाइड्रामाइन
- अगर किसी को ज्यादा गंभीर एलर्जी है, तो डॉक्टर से बात कर कोई खास दवा भी रखें.
3. घाव या चोट लगने पर
किसी भी हमले या हादसे में चोट लगना आम बात है. ऐसे समय में घाव को साफ रखना बहुत ज़रूरी होता है. इसके लिए ज़रूरी चीज़ें हैं
- पॉविडोन आयोडीन या क्लोरहेक्सिडिन (घाव को साफ करने के लिए)
- स्टेराइल गॉज (घाव को ढकने के लिए कॉटन का इस्तेमाल न करें, यह चिपक जाता है)
- बैंडेज, मेडिकल टेप, दस्ताने, छोटा कैंची भी किट में रखें.
4. एंटीबायोटिक क्रीम
घाव में इंफेक्शन न फैले, इसके लिए हल्की एंटीबायोटिक क्रीम रखें
- फ्यूसिडिक एसिड
- मुपिरोसिन
5. पानी की कमी या दस्त (लूज़ मोशन) होने पर
तनाव और खराब पानी से दस्त या उल्टी हो सकती है. शरीर में पानी की कमी न हो, इसके लिए ये चीज़ें रखें
- ओआरएस (ORS)
- इलेक्ट्रोल
- प्रोबायोटिक्स
6. गैस या मतली की समस्या
घबराहट में पेट खराब होना या उल्टी जैसा महसूस होना आम बात है. इसके लिए ये दवाइयां काम की होती हैं
- पैंटोप्राज़ोल (गैस और पेट जलन के लिए)
- ओंडेसेट्रॉन (मतली और उल्टी के लिए)
कुछ ज़रूरी बातें
- यह लिस्ट सिर्फ जानकारी के लिए है. कोई भी दवा डॉक्टर की सलाह से ही लें.
- यह किट अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए रखें. बहुत ज्यादा मात्रा में स्टॉक न करें.
- ऐसा करना दूसरों के लिए दिक्कत पैदा कर सकता है. हर दवा की एक्सपायरी डेट चेक करते रहें और समय पर बदलते रहें.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं