विज्ञापन

भूलते हैं चीजें, Brain Power होने लगी है कम, तो ये 8 आदतें अपनाइए और दिमाग को बनाएं सुपरफास्ट मशीन की तरह

Brain Power Badhane Ke Upay: कुछ आदतों को अपनाकर आप पाएंगे कि दिमाग पहले से ज्यादा तेज चल रहा है. याददाश्त मजबूत होगी, बातों को समझना आसान लगेगा और काम पर फोकस बना रहेगा.

भूलते हैं चीजें, Brain Power होने लगी है कम, तो ये 8 आदतें अपनाइए और दिमाग को बनाएं सुपरफास्ट मशीन की तरह
Dimag Badhane Ke Upay: कुछ आदतें दिमाग को तेज करने में मदद करती हैं.

How To Increase Brain Power: क्या मेरा दिमाग कमजोर है! अगर कभी आपने भी ऐसा सोचा है, तो जान लीजिए - यह सोच परमानेंट नहीं है. दिमाग की ताकत जन्म से तय नहीं होती, इसे रोजमर्रा की आदतों से बढ़ाया जा सकता है. आपका दिमाग कितना तेज काम करता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसे कितना सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी याददाश्त मजबूत हो, सोचने की रफ्तार बढ़े और फोकस में सुधार आए, तो इन 8 आदतों को अपनाना शुरू करें. ये बिल्कुल आसान हैं लेकिन असर बहुत गहरा छोड़ती हैं.

दिमाग की ताकत कैसे बढ़ाएं? (How To Increase Brain Power)

1. पूरी नींद लें

रोजाना कम से कम 7 से 9 घंटे की नींद लेना दिमाग के लिए जरूरी है. जब आप सोते हैं, तब दिमाग उस दिन मिली जानकारी को सहेजता है और खुद को रीसेट करता है. अधूरी नींद दिमाग को सुस्त बना देती है.

2. दिमागी खुराक खाएं

कुछ चीजें सीधा दिमाग को ताकत देती हैं. जैसे- अखरोट, चिया बीज, अलसी, और रंग-बिरंगे फल. इनमें मौजूद ओमेगा-3 और एंटी-ऑक्सीडेंट दिमाग की कोशिकाओं को पोषण देते हैं और उन्हें ज्यादा एक्टिव बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: रात को दही में मिलाकर खा लें ये चीज, पेट का कोना-कोना हो जाएगा साफ, सारी पेट की गंदगी निकल जाएगी बाहर

3. दिमागी खेल खेलें

क्रॉसवर्ड, सुडोकू, शतरंज और पजल्स जैसे खेल दिमाग को एक्टिव रखते हैं. ये आपकी सोचने की क्षमता को बेहतर बनाते हैं और तर्कशक्ति को मजबूत करते हैं.

4. रटने की जगह समझें

सिर्फ याद कर लेने से बात नहीं बनेगी. जो भी नया जानें, उसे अपने तरीके से समझने और बताने की आदत डालें. माइंड मैप्स, शॉर्ट नोट्स और रिपीटेशन से जानकारी लंबे समय तक याद रहती है.

5. स्क्रीन टाइम घटाएं

हर खाली वक्त में मोबाइल चलाना, सोशल मीडिया स्क्रॉल करना दिमाग को थका देता है. यह ध्यान भटकाने की सबसे बड़ी वजह है. तय करें कि दिन में कितना समय स्क्रीन पर बिताना है और उससे ज्यादा न करें.

यह भी पढ़ें: दांत में लगे कीड़े को खत्म करने का रामबाण घरेलू इलाज, फिर कभी नहीं होगा दांत में दर्द

6. एक समय पर एक काम करें

मल्टीटास्किंग का नाम सुनकर लगता है कि यह असरदार तरीका है, लेकिन असल में यह दिमाग को उलझा देता है. एक समय में सिर्फ एक काम करने से फोकस और मेमोरी बेहतर होती है.

7. नया सीखने की आदत रखें

नई बातें जानना दिमाग के लिए व्यायाम जैसा है. कोई नई भाषा, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट या कोई भी स्किल सीखना दिमाग को नई दिशा में सोचने की ट्रेनिंग देता है.

8. शरीर को हिलाना जरूरी है

चलना, दौड़ना या कोई भी फिजिकल एक्टिविटी दिमाग तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करती है. इससे दिमाग तरोताजा रहता है और सोचने-समझने की ताकत बढ़ती है. रोजाना आधा घंटा वॉक जरूर करें.

फैटी लिवर को ठीक करने का सबसे तेज तरीका क्या है? बता रहे हैं Dr. SK Sarin | Reduce Fatty Liver

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com