विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 19, 2023

How to Get Glowing Skin: चेहरे पर हैं दाग-धब्‍बे, Two Ingredient होममेड ग्रीन टी टोनर करेगा ऐसा कमाल, कुछ दिनों में बदलेगी चेहरे की रंगत

How To Make Homemade Green Tea Toner: मुहांसे और इसके दाग दोनों ही चेहरे की खूबसूरती छीन लेते हैं. आप भी इन पिंपल्स से परेशान हैं तो ग्रीन टी टोनर न सिर्फ इन्हें आने ले रोकेगा, बल्कि इनके दाग से छुटकारा देगा. इसे आप घर पर झटपट बना सकते हैं.

Read Time: 5 mins
How to Get Glowing Skin: चेहरे पर हैं दाग-धब्‍बे, Two Ingredient होममेड ग्रीन टी टोनर करेगा ऐसा कमाल, कुछ दिनों में बदलेगी चेहरे की रंगत
ग्रीन टी त्वचा को ठंंडा कर सकती है और मुंहासे के निशान से जुड़ी लालिमा को कम करने में मदद करती है.

Tips to Get Glowing Skin:  चेहरे पर आए दाग और धब्बों से राहत पाने के लिए आप महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके थक चुके हैं तो ऐसे नेचुरल इंग्रीडिएंट (Natural Ingredients) को अपनाएं जो न सिर्फ आपको इन दागों से छुटकारा दे सकता है बल्कि हेल्दी और ग्लोइंग स्किन भी देता है. ग्रीन टी (Green Tea) ऐसी ही एक नेचुरल इंग्रीडिएंट है. अपने एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के साथ, ग्रीन टी मुहांसों के दागों (Pimple Scar) को कम करने में मदद करती है, साथ ही स्किन को हेल्दी (Get Healthy and Glowing skin) बनाती है. आप मुहांसों पर ग्रीन टी टोनर का इस्तेमाल कर दागों से छुटकारा पा सकते हैं. इस टोनर को घर पर आसानी से बनाकर तैयार किया जा सकता है, आइए इसके फायदे और इसे बनाने का तरीका जानते हैं.

ग्रीन टी टोनर के फायदे (Benefits Of Green Tea Toner)

ग्रीन टी त्वचा को ठंंडा कर सकती है और मुंहासे के निशान से जुड़ी लालिमा को कम करने में मदद करती है. ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से लड़ कर एजिंग साइंस और दाग-धब्बे को कम करने में हेल्प करता है. इसके साथ ही ये नई स्किन सेल्स का निर्माण करने में भी मददगार होती है. स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल कर से पिंपल्स को आने से रोकती है.

इसे भी पढ़ें: Hair Lice Remedies: बच्चों के सिर से जुएं निकालने के अचूक उपाय, जानें बालों में जूं कैसे खत्म करें?

घर पर ग्रीन टी टोनर कैसे बनाएं | How To Make Homemade Green Tea Toner

घर पर ग्रीन टी टोनर बनाने के लिए सामग्री

  1. 1 ग्रीन टी बैग या 1 बड़ा चम्मच ग्रीन टी की पत्तियां
  2. 1 कप गरम पानी

(वैकल्पिक) : टी ट्री ऑयल की 1-2 बूंदें

घर पर ग्रीन टी टोनर बनाने का तरीका

  • एक कप पानी उबालें. एक कप में ग्रीन टी बैग या एक बड़ा चम्मच लूज ग्रीन टी की पत्तियां डालें. इसके बाद, चाय के ऊपर गर्म पानी डालें और इसे लगभग 3-5 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें. अगर आप इसे अधिक समय तक पानी में छोड़ देंगे तो टोनर का प्रभाव और भी अधिक मजबूत हो जाएगा.
  • भीगने के बाद ग्रीन टी को पूरी तरह से ठंडा होने दें, आप इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रखकर जल्दी ठंडा कर सकते हैं.
  • अगर आपकी स्किन पर मुंहासे हैं, तो आप ठंडी ग्रीन टी में टी ट्री ऑयल की 1-2 बूंदें मिला सकते हैं.
  • एक बार जब ग्रीन टी ठंडी हो जाए, तो इसे एक साफ, खाली स्प्रे बोतल या अपनी पसंद के किसी भी कंटेनर में डालें. ध्यान रखें कि बोतल या कंटेनर साफ हो ताकि कोई गंदगी या कीटाणु उसमें न जाएं.

इसे भी पढ़ें: Skin Tightening Facepack: चेहरे की स्किन पड़ गई है ढीली, तो स्किन टाइटनिंग के लिए ट्राई करें ये 3 होममेड फेस पैक, निखर जाएगी त्वचा

ग्रीन टी टोनर इस्तेमाल करने का तरीका (How To Use Green Tea Toner)

  • ग्रीन टी टोनर का इस्तेमाल करने के लिए, अपने चेहरे को सौम्य क्लींजर से धोएं और थपथपा कर सुखा लें.
  • अपनी आंखें बंद करें और टोनर को सीधे अपने चेहरे पर स्प्रे करें या कॉटन बॉल का इस्तेमाल करके इसे लगाएं.
  • मुंहासे के निशान वाले हिस्से पर इसे अच्छे से लगाएं. अपनी स्किन पर टोनर से धीरे से मालिश करें.
  • टोनर को अपनी स्किन पर अपने आप सूखने दें.

ग्रीन टी टोनर को कैसे करें स्टोर

होममेड ग्रीन टी टोनर को सीधी धूप से दूर ठंडी, सूखी जगह पर स्टोर करें. इसे हफ्ते भर में इस्तेमाल कर लें.

Watch Video: Skin Care Tips: Homemade Night Cream For Glowing Skin | Skin Care Routıne

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बॉडी में विटामिन बी12 की भयंकर कमी होने पर मच जाती है उथल पुथल, आपको हो सकती हैं ये 7 दिक्कतें
How to Get Glowing Skin: चेहरे पर हैं दाग-धब्‍बे, Two Ingredient होममेड ग्रीन टी टोनर करेगा ऐसा कमाल, कुछ दिनों में बदलेगी चेहरे की रंगत
ब्रेन में ब्लड फ्लो को बेहतर बनाता है वियाग्रा, डिमेंशिया को रोकने में मदद कर सकता है: ऑक्सफोर्ड अध्ययन
Next Article
ब्रेन में ब्लड फ्लो को बेहतर बनाता है वियाग्रा, डिमेंशिया को रोकने में मदद कर सकता है: ऑक्सफोर्ड अध्ययन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;