How To Drink Water Properly: एक्सपर्ट भी एक दिन में कम से कम 7 से 8 गिलास पानी पीने की सलाह देते हैं. पानी शरीर के लिए जरूरी है. शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी है, लेकिन पानी पीने के फायदे (Benefits Of Drinking Water) लेने के लिए इस बात पर ध्यान देना जरूरी है कि आप किस तरीके से पानी पी रहे हैं. क्या आप पानी पीने का सही तरीका (Right Way To Drink Water) जानते हैं. जितना जरूरी पीनी पीना है उतना ही जरूरी इस बात का ध्यान रखना है कि आप किस किस तरीके से पानी पी रहे हैं. ज्यादा पानी पीना भी सेहत के लिए हानिकारक है. वहीं अगर आप खड़े होकर या बैठकर पानी पीते हैं तो दोनों में से कौन सा तरीका सबसे बेस्ट है. यहां जानें पानी पीने से जुड़े सवाल के बारे में.
Diabetes: घर पर ब्लड शुगर लेवल की जांच करते समय कभी न करें ये 7 गलतियां!
1. कैसा हो पानी का तापामान
ठंडा पानी आपके पाचन के लिए खराब हो सकता है. अगर आप फ्रिज से ठंडा पानी पीते हैं तो यह आपके नॉर्मल सिस्टम की विपरीत होगा. अगर आप पानी को थोड़ा सा गुनगुना करके पीते हैं तो आपका पाचन भी बेहतर तरीके से काम कर सकता है.
2. कैसे पिएं बैठकर या खड़े होकर
एक्सपर्ट भी हमेशा बैठकर ही पानी पीने की सलाह देते हैं. खड़े होकर पानी पीने से बेहतर है कि आप बैठकर पानी पिएं. बैठकर पानी पीने से आपका नर्वस सिस्टम और मांसपेशियां आरामदायक मुद्रा में होती हैं.
यूरिक एसिड को घटाने के लिए रामबाण से कम नहीं हैं ये 2 चीजें, इस तरह से करें इस्तेमाल!
3. ज्यादा पानी न पिएं
अगर आप एक साथ ज्यादा पानी पीते हैं को इसके फिल्टर करने में काफई परेशान हो सकती है. एक बार में एक या दो गिलास ही पानी पिएं. साथ ही खाना खाने तुरंत बाद भी पानी पीने से परहेज करना चाहिए.
4. खाली पेट पिएं गुनगुना पानी
हर कोई सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीने की सलाह देता है. इससे हमारे शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीने सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. यह आपको कई बीमारियों से बचाने में मदद कर सकता है.
5. क्या सिर्फ प्यास लगने पर पिएं?
पानी वैसे तो सिर्फ प्यास लगने पर ही पिया जाना चाहिए, लेकिन अगर इसका पालन नहीं करते हैं और प्यास लगने पर भी पानी नहीं पी पाते हैं तो आपकी हर एक अंतराल में एक गिलास पानी जरूर पी लेना चाहिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
अपच की समस्याओं को दूर कर पेट में गुड बैक्टीरिया बढ़ाने के लिए आज से ही करें इन 4 चीजों का सेवन!
एक्सपर्ट ने भी माने हल्दी वाला दूध पीने के ये 8 कमाल के फायदे, हर छोटी-बड़ी समस्याओं को करता है दूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं