Early Symptoms of Brain Tumor: ब्रेन ट्यूमर एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या हो सकती है, जिसका पता लगाना बहुत जरूरी है. इसके शुरुआती लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि अगर समय रहते इलाज किया जाए तो इसका असर कम किया जा सकता है. ब्रेन ट्यूमर के लक्षण व्यक्ति के ट्यूमर की स्थिति, आकार और स्थान पर निर्भर करते हैं. बहुत से लोग ये सवाल करते हैं कि ब्रेन ट्यूमर के लक्षण क्या हैं और ब्रेन ट्यूमर को कैसे पहचानें? या ब्रेन ट्यूमर होने पर क्या होता है? यहां हम बता रहे हैं कि ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती वार्निंग साइन और लक्षणों को आप कैसे नोटिस कर सकते हैं.
ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण | Early Symptoms of Brain Tumor
1. सिरदर्द
ब्रेन ट्यूमर का सबसे सामान्य और प्रारंभिक लक्षण सिरदर्द है. यह सिरदर्द सामान्य सिरदर्द से अलग हो सकता है और बढ़ता हुआ महसूस हो सकता है. खासकर यह सुबह के समय बढ़ सकता है या नींद के दौरान ज्यादा हो सकता है. अगर सिरदर्द अचानक तेज हो जाए या पहले कभी महसूस न हुआ हो, तो यह एक चेतावनी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: दालचीनी और अर्जुन की छाल का काढ़ा पीने के 5 बड़े फायदे, सर्दियों में इन स्वास्थ्य समस्याओं से दिला सकता है छुटकारा
2. उल्टी और मिचली
ब्रेन ट्यूमर होने पर ब्रेन में दबाव बढ़ने के कारण उल्टी और मिचली हो सकती है. यह खासतौर से तब ज्यादा होती है जब व्यक्ति उठता है या बिस्तर से बाहर आता है. यह लक्षण किसी अन्य कारण से भी हो सकता है, लेकिन अगर यह लगातार और गंभीर हो, तो यह ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है.
3. दृष्टि समस्याएं
ब्रेन ट्यूमर के कारण आंखों पर भी असर पड़ सकता है. यह दृष्टि की धुंधलापन, दोहरी दृष्टि या आंखों के सामने अंधेरे धब्बे जैसे लक्षण पैदा कर सकता है. यह तब हो सकता है जब ट्यूमर ब्रेन के उन हिस्सों को प्रभावित करता है जो आंखों की रोशनी से संबंधित होते हैं.
यह भी पढ़ें: अमरूद के पत्तों को उबालकर उसका पानी पीने के चमत्कारिक फायदे, डायबिटीज और मोटापे का है काल, पढ़ें 7 बड़े फायदे
4. मेंटल कंडिशन में बदलाव
ब्रेन ट्यूमर मानसिक स्थिति को भी प्रभावित कर सकता है. इसमें ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई, भ्रम, व्यक्तित्व में बदलाव, याददाश्त में कमी या अचानक चिड़चिड़ापन आ सकता है. मानसिक स्थिति में किसी भी प्रकार के बदलाव को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
5. दौरे
ब्रेन ट्यूमर के कारण ब्रेन में असामान्य गतिविधि हो सकती है, जिससे दौरे (seizures) हो सकते हैं. ये दौरे हल्के या गंभीर हो सकते हैं और शरीर के किसी भी हिस्से में झटके महसूस हो सकते हैं. यह एक चेतावनी संकेत हो सकता है और तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
6. बैलेंस और कॉर्डिनेशन में समस्या
ब्रेन ट्यूमर शरीर के संतुलन और समन्वय को प्रभावित कर सकता है. इसमें चलने में कठिनाई, हाथ-पैरों में कमजोरी या अचानक गिरने की समस्या हो सकती है. अगर आपको इन लक्षणों का अनुभव हो तो यह ट्यूमर के संकेत हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या इस औषधीय पत्ते से वाकई छू-मंतर हो जाएगी यूरिक एसिड की दिक्कत, नसों की गंदगी कर देगा साफ?
7. बोलने में समस्या
ब्रेन ट्यूमर बोलने में कठिनाई का कारण भी बन सकता है. व्यक्ति को शब्दों को सही से बोलने में परेशानी हो सकती है या वह अपनी बात सही से व्यक्त नहीं कर पा रहा होता है. यह लक्षण ब्रेन के उस हिस्से पर निर्भर करता है जो भाषा और बोलने से संबंधित है.
8. शरीर के एक हिस्से में कमजोरी
ब्रेन ट्यूमर के कारण शरीर के किसी एक हिस्से में कमजोरी या सुन्नपन हो सकता है, खासकर हाथ या पैर में. यह लक्षण तब अधिक महसूस होते हैं जब ट्यूमर ब्रेन के उस हिस्से को प्रभावित करता है जो शरीर में मोटर कार्यों को कंट्रोल करता है.
डॉक्टर से कब संपर्क करें?
अगर आपको उन लक्षणों में से कोई भी लक्षण महसूस हो, तो इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. ब्रेन ट्यूमर का जल्दी पता लगाना और सही इलाज शुरू करना व्यक्ति के स्वास्थ्य को बचाने में मदद कर सकता है.
ब्रेन ट्यूमर के लक्षण शुरुआती दौर में हल्के हो सकते हैं, लेकिन समय रहते इलाज न मिलने पर यह गंभीर रूप ले सकते हैं. इसलिए अगर आपको किसी भी प्रकार के असामान्य लक्षण महसूस होते हैं, तो डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी है.
खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने वाली मशहूर दवा कौन सी है? डॉक्टर ने बताया कौन लोग ले सकते हैं...
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं