विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2023

गर्मी में लू से बचने का रामबाण उपाय, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, दोपहर में भी निकलने में नहीं होगी टेंशन

इस मौसम में गर्म हवा और बढ़े हुए तापमान की वजह से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है. लू से बचने के लिए इन घरेलू उपायों से फायदा हो सकता है. 

गर्मी में लू से बचने का रामबाण उपाय, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, दोपहर में भी निकलने में नहीं होगी टेंशन
गर्मी में लू से बचने का रामबाण उपाय
नई दिल्ली:

Loo se bachne ke upay: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में गरम हवाओं की दस्तक हो चुकी है. मौसम विभाग ने लू से बचने के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है. लेकिन स्कूल-कॉलेज, ऑफिस और घर-बाहर के कई जरूरी और गैर जरूरी कामों को निपटाने के लिए घर से बाहर तो जाना ही पड़ता है. सब्जी और घर के कई काम को करने के लिए आप शाम या अर्ली मॉर्निंग जा सकते हैं. लेकिन स्कूल-कॉलेज और ऑफिस के लिए तो सुबह ही निकलना पड़ेगा. वहीं कई लोगों की डे और ऑफ्टरनून शिफ्ट भी होती है. ऐसे में लू लगने का खतरा रहता है. हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिन्हें कर लिया जाए तो लू छू भी नहीं सकेगा. 

इस एक कसरत से कम होगा चश्मे का नंबर, आंखों की रोशनी इम्प्रूव होगी और चश्मा भी हटेगा  

लू से बचने के लिए घरेलू उपाय | Easy home remedies to get rid of sun stroke

खाली पेट न रहें (Empty stomach)

लू से बचना है तो कभी भी खाली पेट नहीं निकलें. हमेशा ब्रेकफास्ट करके या कुछ हेवी खाकर निकलें. इससे लू नहीं लगती है. 

पानी की बोतल (Water bottle)

लू और गर्मी से बचना है तो खुद को हाइड्रेटेड रखें. घर से खूब सारा पानी पीकर निकलें और रास्ते के लिए ठंडी पानी की बोतल रख लें. कुछ-कुछ देर पर पानी पीते रहें. 

Heatwave को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, बिहार, बंगाल समेत 9 राज्यों में लगेंगे लू के थपेड़े, सूरज बरसाएगा आग 

छाता साथ लेकर जाएं (Umbrella)

गर्मियों में सुबह आठ बजे ही तेज धूप हो जाती, ऐसे में हीटस्ट्रोक का खतरा रहता है. अगर आप खुद की कार से नहीं जा रहे हैं तो छाता का प्रयोग करें. जहां जरूरत हो छाता खोल लें.  

प्याज जरूर खाएं (Onion)

गर्मियों में खासकर लू के समय प्याज जरूर खाना चाहिए. प्याज को सलाद के रूप में खाएं. हो सके तो एक बहुत छोटी सी प्याज को अपनी जेब में रखें. प्याज आपको लू से बचाता है. लू लग जाने पर प्याज रामबाण इलाज करता है. लू वाले व्यक्ति को प्याज का रस हथेलियों और पैरों के तलों पर लगा देने से लू का असर कम होता है.  

माधुरी दीक्षित ने Apple के सीईओ Tim Cook का किया अतिथि सत्कार, अतिथि को खिला मुंबई का फेमस वड़ा पाव, अब फोटो हुई वायरल  

आम पन्ना (Aam panna)

आम पन्ना गर्मियों का बेहद लोकप्रिय ड्रिंक है. इसे घर में भी तैयार किया जा सकता है. कच्चे आम को उबालकर, उसका गुद्दा निकालकर उसे शक्कर, पोदीने के पत्तों के साथ पीसकर तैयार कर लें. फिर इसमें ऊपर से भुना हुआ जीरा पाउडर मिलाकर फ्रीज में ठंडा कर पिया जाता है. यह टेस्टी होने के साथ आपको लू से भी बचाता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com