टाइफाइड बुखार (Typhoid Fever) साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया के कारण होता है. यह जीवाणु संक्रमण हाई फीवर और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं का कारण बनता है. आमतौर पर दूषित पानी या भोजन खाने से टाइफाइड (Typhoid) होता है. इस बीमारी के लक्षणों में शरीर में दर्द और भूख कम लगना शामिल हैं. बुखार के साथ कुछ लोगों को पिंक स्पॉट और स्किन रैश भी (Best Home Remedies For Typhoid Fever) सकते हैं. हाई फीवर 104 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच सकता है. अगर बुखार दवाओं से कंट्रोल नहीं हो रहा हो तो रोगी को अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए. टाइफाइड का टीका व्यक्तियों को बैक्टीरिया से कुछ वर्षों तक संक्रमित होने से रोकने में मदद कर सकता है, लेकिन इसके साथ ही किसी भी तरह के संक्रमण से बचने के लिए आपको फ्रेश और हेल्दी डाइट (Healthy Diet) लेना बहुत आवश्यक है. इस बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए यूं तो मार्केट में कई दवाएं उपलब्ध हैं, हालांकि कुछ लोग टाइफाइड के लिए घरेलू उपचार भी इस्तेमाल करते हैं (Home Remedies for Typhoid Fever in Hindi) -
भारत में हर चौथी महिला को है यह रोग, फिर भी हैं अनजान...
Home Remedies: फूड प्वाइजनिंग होगी दूर, काम आएंगे ये उपाय
1. पेय पदार्थों का करें अधिक सेवन
टाइफाइड जैसे रोग अकसर डिहाईड्रेशन का कारण बनते हैं, इसलिए रोगी को हमेशा तरल पदार्थ लेते रहना चाहिए. तरल पदार्थ पानी, ताजे फल के रस, हर्बल चाय आदि हो सकते हैं. पानी को जीवन में अमृत के रूप में जाना जाता है. यह हमें हाइड्रेटेड रहने में मदद करता है. स्वस्थ और रोग मुक्त जीवन के लिए शरीर में पानी के स्तर को बनाए रखना बेहद महत्वपूर्ण है. टाइफाइड दस्त हो सकता है, ऐसे में ताजा जूस का सेवन शरीर से विषाक्त पदार्थों और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को निकालने में मदद करेगा. इतना ही नहीं यह प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने और जीवाणु संक्रमण से लड़ने के लिए आवश्यक पोषक तत्व भी प्रदान करते हैं.
क्या सिजेरियन के बाद हो सकती है नॉर्मल डिलीवरी? क्या कहते हैं एक्सपर्ट
माइग्रेन : दर्द से मिलेगी राहत, अगर ट्राई करेंगे ये घरेलू उपाय
भारत में हर 5वीं औरत को है यह बीमारी, जानें इससे बचने के उपाय
घरेलू नुस्खे: दांत में है दर्द, तो ये 5 उपाय आएंगे काम
जानें पूरा सच: क्या खाने से बढ़ती है पुरुषों में शुक्राणुओं की गुणवत्ता!
2. अदरक
लहसुन को विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य लाभ के लिए जाना जाता है. टाइफाइड बुखार को कंट्रोल करने में भी यह बेहद सहायक हो सकता है. लहसुन में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं और यह रक्त को प्यूरीफाई करने का काम करता है. इसके अलावा लहसुन किडनी से अवांछित पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है. हालांकि, इसका अधिक लाभ लेने के लिए इसे कच्चा या अधपका खाना चाहिए. यह टाइफाइड बुखार से पीड़ित व्यक्ति की प्रतिरक्षा को बढ़ावा देता है.
भारत में हर तीसरी औरत को होता है यहां दर्द, क्या है वजह
3. तुलसी
तुलसी एक लोकप्रिय जड़ीबूटी है. टाइफाइड बुखार की वजह से आने वाली सूजन और ज्वाइंट पेन को कम करने में तुलसी मदद करती है. इसका इस्तेमाल कई आयुर्वेदिक दवाओं में भी किया जाता है. इतना ही नहीं यह मलेरिया समेत कई बीमारियों का इलाज करने में सहायता करती है. कुछ लोग इसे चाय में भी डालते हैं. टाइफाइड से पीड़ित व्यक्ति को तुलसी डालकर उबला हुआ पानी देने से फायदा होता है. जल्दी राहत के लिए अदरक का रस या काली मिर्च के पावडर में तुलसी का रस मिलकार रोगी को दें. तुलसी के जीवाणुरोधी गुण बैक्टीरिया को हटाने में मदद करते हैं.
प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करते वक्त न करें ये गलतियां
फीमेल कॉन्डोम इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें ये बातें...
ओरल सेक्स से होता है इन STD का खतरा... भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम
अगर पसंद है लव बाइट्स, तो हो जाएं सावधान, ये हो सकते है नुकसान
4. सेब का सिरका
सेब के सिरके में अम्लीय गुण होते हैं. टाइफाइड के लिए यह काफी अच्छा घरेलू उपाय है. यह हाई फीवर को कम करता है, क्योंकि यह टायफाइड से पीड़ित व्यक्ति के शरीर से गर्मी निकालता है. इसमें खनिज होते हैं जो बीमार होने वाले व्यक्ति के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. अगर रोगी को दस्त लग गए हैं, तो ऐसे में सेब का सिरका उसके शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है.
सिरदर्द से हैं परेशान, तो ये घरेलू नुस्खे आएंगे आपके काम...
5. ठंडे पानी की पट्टियां
टाइफाइड में पीड़ित को हाई फीवर रहता है, यह कई दिनों तक बना रहता है. ऐसे में यह जरूरी है कि हम रोगी के शरीर का तापमान सामान्य बनाए रखें. इसके लिए आप ठंडे पानी की मदद ले सकते हैं. रोगी के माथे, बगल, पैर और हाथों पर ठंडे पानी की पट्टियां रखते रहें. हालांकि, इस प्रक्रिया में इस्तेमाल किया जाने वाला पानी बहुत ठंडा नहीं होना चाहिए और कपड़े को समय-समय पर सर्वोत्तम परिणामों के लिए बदला जाना चाहिए.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं