
Natural Hair Dye: लॉकडाउन में घर पर चाय और कॉफी से बनाएं हेयर डाई
खास बातें
- लॉकडाउन में सफेद बालोंं को काला करने के लिए घर पर बनाएं डाई.
- इन 4 घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर पाएं काले और घने बाल.
- यहां जानें नेचुरल तरीके से हेयर डाई बनाने के 2 तरीके.
Natural Hair Dye At Home: उम्र बढ़ने के लक्षण आपकी स्किन (Skin) और बालों (Hair) पर दिखाई देते हैं. बाल सफेद होने पर आप उन्हें काला करने के लिए डाई का इस्तेमाल करते हैं. सफेद बाल (Grey Hair) कम उम्र भी कई कारणों से होते हैं, लेकिन बालों का समय से पहले सफेद होना एक ऐसी चीज है जो आपको हर दिन परेशान कर सकती है. काले और हेल्दी बाल किस को अच्छे नहीं लगते हैं. सफेद बाल आपके आत्मविश्वास को भी कम कर सकते हैं. अगर आपके बाल 25 साल की उम्र से पहले सफेद हो जाते हैं, तो इसे बालों का समय से पहले सफ़ेद होना कहा जा सकता है. समय से पहले बूढ़ा होने के संकेत विटामिन बी 12की कमी या आयरन की गंभीर कमी (Deficiency Vitamin B 12) के कारण हो सकते हैं. इस समय लॉकडाउन में सैलून न खुलने की वजह से सफेद बालों को कलर करा पाना भी मुमकिन नहीं है, तो आप नेचुरल तरीके से अपने बालों को काला कर सकते हैं. यहां जानें घर पर कैसे सफेद बालों को करें काला...
यह भी पढ़ें
किचन में मौजूद इन 3 पाउडर से तैयार करें हेयर डाई, बाल को मिलेगा नेचुरल ब्लैक कलर, बनाना है बेहद आसान
World Milk Day 2023: ओट्स और दूध का बालों पर 5 तरह से इस्तेमाल करेंगे तो हमेशा के लिए डैंड्रफ की हो जाएगी छुट्टी
Jawed habib के इस रामबाण नुस्खे से नेचुरली ही काले हो जाएंगे आपके सारे बाल, फिर नहीं लगाना पड़ेगा बाजार वाला महंगा कलर
नेचुरल तरीके से बालों को काला करने के लिए घर पर बनाएं हेयर डाई
- टी बैग हेयर डाई
- 1 लीटर पानी
- 10 चम्मीच चाय की पत्ती/टी बैग
कैसे बनाएं चाय का हेयर डाई | How To Make Tea Hair Dye
- एक पैन में पानी डालकर खौलाना शुरू करें.
- फिर उसमें चाय की पत्ती डालें.
- आंच को मध्यंम रखें और चाय को अच्छी तरह से खौलने दें.
- फिर गैस बंद करें और चाय के पानी को ठंडा होने दें.
- उसके बाद एक हेयर ब्रश की मदद से इसे अपने बालों समेत जड़ों में लगाएं.
- इस घोल को नहाने से 30 मिनट पहले लगाना है और फिर बालों को गुनगुने पानी से धोना है.
हर महिला को जरूर करना चाहिए ये एक योगासन, डेली रुटीन में शामिल कर मिलेंगे कई कमाल के फायदे

कॉफी हेयर डाई | Coffee Hair Dye
- 1 लीटर पानी
- 10 चम्मच चाय की पत्ती
- 6 चम्मच कॉफी
क्या डायबिटीज में आम खाने से बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
- एक पैन में पानी और चाय की पत्ती डालें.
- इसे अच्छी तरह से खौलाएं और फिर उसमें कॉफी पाउडर मिक्स करें.
- इस मिश्रण को 5 मिनट के लिए उबालना है.
- गैस बंद करें और घोल को ठंडा होने के लिए छोड दें.
- मिश्रण को छान लें और फिर इसे बालों में लगाएं
- 30 मिनट के बाद अपने बालों को साफ पानी से धो लें.
सफेद बालों को इन घरेलू नुस्खों से बनाएं काला | Make White Hair Black With These Home Remedies
- सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला करने के लिए दही का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- लौकी को सुखाकर नारियल तेल में उबाल लें और रोजाना बालों पर लगाने से भी फायदेमंद हो सकता है.
- अदरक को कद्दूकस से कसकर शहद के रस में मिला लें, और रोजाना बालों पर लगाएं.
- बालों को सफेद होने से रोकने के लिए 1/2 कप नारियल तेल या जैतून के तेल को हल्का गर्म करें और बालों में लगाने से फायदा हो सकता है.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कारगर हैं ये 5 जड़ी बूटियां, आज से ही डाइट में करें शामिल
तेजी से कम करना है वजन, रोज करें ये 5 योगासन, पेट की चर्बी भी होगी गायब
Bathing Mistakes: इन 5 काम को करने के बाद कभी नहीं नहाना चाहिए, जानें क्यों?