Heavy Menstrual Bleeding (Menorrhagia): पीरियड के दौरान असामान्य रूप से बहुत ज्यादा और लंबे समय तक हैवी ब्लीडिंग की स्थिति को मेनोरेजिया (Menorrhagia) कहते हैं. हालांकि पीरियड के दौरान बहुत ज्यादा ब्लीडिंग चिंता का विषय है लेकिन अधिकतर महिलाओं को इतनी गंभीर रक्त हानि का अनुभव नहीं होता है कि उसे मेनोरेजिया के रूप में परिभाषित किया जा सके. मेनोरेजिया की स्थिति में बहुत ज्यादा ब्लीडिंग (Heavy menstrual bleeding) और क्रैम्प्स के कारण पीरियड के दौरान सामान्य गतिविधियां तक जारी रखने में भी कठिनाई होती है. यदि आपको बहुत अधिक ब्लीडिंग और क्रैम्प्स के कारण पीरियड्स से डर लगता है तो आपको जरूर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. मेनोरेजिया का प्रभावी उपचार उपलब्ध है. आइए जानते हैं क्या है मेनोरेजिया के संकेत और लक्षण (Signs and symptoms Menorrhagia)
भारत ही नहीं दुनियाभर की महिलाओं के लिए बड़ा खतरा है Breast Cancer, एक्सपर्ट से जानें इसकी वजह
मेनोरेजिया के संकेत और लक्षण (Signs and symptoms Menorrhagia)
- हर घंटे एक में कई सैनिटरी पैड या टैम्पोन की जरूरत और यही स्थिति कई घंटों तक लगातार रहना.
- अपने मैन्सट्रुएल फ्लो को नियंत्रित करने के लिए डबल सैनिटरी प्रोटेक्शन की जरूरत पड़ रही हो.
- रात में उठकर सैनिटरी नैपकिन बदलने की जरूरत पड़ रही हो.
- एक वीक से अधिक समय तक ब्लीडिंग हो रही हो.
- एक चौथाई से अधिक ब्लड थक्के के रूप में निकलना.
- हैवी ब्लीडिंग के कारण रूटीन कामकाज करने में भी असमर्थ होना.
- एनीमिया के लक्षण, जैसे थकान, थकावट या सांस लेने में तकलीफ.
कब लेनी चाहिए मेडिकल मदद (When to see a doctor)
- ब्लीडिंग इतना ज्यादा हो कि एक घंटे में एक से ज्यादा नैपकीन या टैम्पोन की जरूरत पड़ रही हो और ऐसी स्थिति एक घंटे से ज्यादा समय के लिए हो
- पीरियड्स के बीच में ब्लीडिंग या अनियमित ब्लीडिंग
- मेनोपॉज के बाद ब्लीडिंग
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Weight loss और Blood Sugar कंट्रोल करेगी एक कप कॉफी, बस बनाते वक्त ध्यान रखें ये एक बात...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं