विज्ञापन

आपके किचन में पाया जाने वाला यह मसाला घर से छिपकलियों को रखेगा कोसो दूर, जानें कैसे करना है इस्तेमाल

Chipkali Ko Aane se Kaise Roke: छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए आप दालचीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह पूरी तरह से नेचुरल होता है और इससे घर में एक अच्छी खुशबू भी आती है. तो चलिए जानते हैं किस तरह से दालचीनी का इस्तेमाल कर के आप छिपकलियों को दूर रख सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करना है इसको इस्तेमाल.

आपके किचन में पाया जाने वाला यह मसाला घर से छिपकलियों को रखेगा कोसो दूर, जानें कैसे करना है इस्तेमाल
घर से छिपकलियां दूर भगाने के नुस्खे.

Chipkali ko Aane se Kaise Roke: घर पर बिन बुलाए मेहमान किसे ही पसंद होते है. ऐसे में जब गर्मियों ने दस्तक दे दी है तो कई घरों में छिपकलियों का आंतक बढ़ गया है. छिपकली को देखकर तो घिन लगती ही हैं और ये जहरीली भी होती है. अगर ये खाने की किसी भी चीज में गलती से गिर गई तों आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं. ऐसे में इन्हें अपने घर से दूर रखने के लिए लोग कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में मौजूद एक मसाला इनको दूर रखने में आपके काम आ सकता है. 

छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए आप दालचीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह पूरी तरह से नेचुरल होता है और इससे घर में एक अच्छी खुशबू भी आती है. तो चलिए जानते हैं किस तरह से दालचीनी का इस्तेमाल कर के आप छिपकलियों को दूर रख सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करना है इसको इस्तेमाल.

पोछा लगाने वाले पानी में मिला लें ये दो चीज, घर से भाग जाएंगे सारे मच्छर और मक्खियां, फिर कभी नहीं लौटेंगे

छिपकली भगाने के घरेलू नुस्खे ( Chipkali ko Ghar se Kaise Door Rakhe)

आपको करना बस ये है कि आपको घर के जिस भी कोने में छिपकली दिखाई देती हैं उस जगह पर बस थोड़ा सा दालचीनी पाउडर लें और उस जगह पर छिड़क दें. साथ ही साथ, आप इसे उन जगहों पर भी छिड़कें, जहां पर वे छिप सकती हैं, जैसे रसोई की अलमारियों के अंदर और फोटोज के पीछे. 

दालचीनी का स्प्रे ( Dalchini Spray)

आप छिपकलियों को भगाने के लिए दालचीनी के स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस स्प्रे को बनाने के लिए आपको एक कप पानी में एक बड़ा चम्मच दालचीनी पाउडर को लेकर मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को स्प्रे बाली बोतल में डालकर अच्छी तरह से मिला लें. अब इस स्प्रे को उस जगह पर छिड़कें जहां पर छिपकलियां दिखाई देती हैं. कुछ दिनों तक इस्तेमाल करने के बाद आप देखेंगे की छिपकलियां घर से दूर हो गई हैं. 

छिपकलियां कैसे पहुंचा सकती हैं नुकसान 

  • छिपकलियाँ अपने मल-मूत्र से सतहों को दूषित कर सकती हैं. जिसके संपर्क में आने से पेट में संक्रमण, फूड पॉइजनिंग और कई दूसरी बीमारियाँ हो सकती हैं.
  • छिपकलियां खाने-पीने की चीजों को वो दूषित कर सकती हैं. 
  • कुछ लोगों को छिपकली के झड़ते स्किन स्केल्स या उनके मल से एलर्जी की समस्या भी हो सकती है.

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: