पाकिस्तान में पहली बार की गई रोबोटिक सर्जरी, रही सफल

इस रोबोटिक सर्जरी के जरिए 55 वर्षीय महिला के गर्भाशय को काट कर निकाल दिया गया.

पाकिस्तान में पहली बार की गई रोबोटिक सर्जरी, रही सफल

कराची:

पाकिस्तान में पहली बार एक महिला मरीज की सफल रोबोटिक सर्जरी की गई. यह सर्जरी कराची के एक अस्पताल में हुई. डान न्यूज की रपट के अनुसार, हिस्टरेक्टोमी नामक सर्जरी शनिवार को हुई. यह सर्जरी कराची के सिविल हास्पिटल में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बहुविधि रोबोटिक सर्जरी कार्यशाला के समापन दिन संपन्न हुई.

बलूचिस्तान निवासी महिला को लगातार रक्तश्राव होता था.

इस रोबोटिक सर्जरी के जरिए 55 वर्षीय महिला के गर्भाशय को काट कर निकाल दिया गया.

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, उसे 24 घंटे बाद छुट्टी दे दी जाएगी.

किंग्स कॉलेज लंदन और सेंट थामस हास्पिटल्स लंदन के रोबोटिक शल्यचिकित्सकों के दल ने सहयोगी कर्मियों के एक दल के साथ सर्जरी को अंजाम दिया.

Dear Husbands! बहुत जरूरी है अपनी वर्किंग वाइफ का ध्यान रखना, क्योंकि....

चिकित्सा विशेषज्ञों ने इस सफल सर्जरी को पाकिस्तान में रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता बताया है, खासतौर से स्त्री रोग के क्षेत्र में.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

और खबरों के लिए क्लिक करें



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)