विज्ञापन
Story ProgressBack

टूटकर आंख की पुतली में घुस गई पलक, वायरल वीडियो देख लोगों की निकली चीखें, जान लें क्यों आंख में कुछ गिरने पर मसलना नहीं चाहिए

आंखों में कुछ भी चले जाना बहुत परेशान करने वाला अनुभव होता है. इसलिए डॉक्टर आंखों का ख्याल रखने की सलाह देते हैं. आंखों में कुछ गिर जाने की स्थिति में डॉक्टर आंखों को रगड़ने से बचने की सलाह देते हैं.

Read Time: 3 mins
टूटकर आंख की पुतली में घुस गई पलक, वायरल वीडियो देख लोगों की निकली चीखें, जान लें क्यों आंख में कुछ गिरने पर मसलना नहीं चाहिए
How Do I Get an Eyelash Out of My Eye: कैसे आँख में अटके पलक के बाल को बाहर निकालें.

How to Get an Eyelash Out of Your Eye: ह्यूमन बॉडी में आंखें (eye) बहुत जरूरी आर्गन हैं. इसकी देखभाल (eye care) में सावधानी रखनी चाहिए. आंखों में कुछ भी चले जाना बहुत परेशान करने वाला अनुभव होता है. डॉक्टर आंखों का ख्याल रखने की सलाह देते हैं. आंखों में कुछ गिर जाने की स्थिति में डॉक्टर आंखों को रगड़ने से बचने की सलाह देते हैं. उनके अनुसार इससे स्थिति के और बिगड़ने का खतरा रहता है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बरौनी (आइ लैसज का एक बाल) आंखों के इंटीरियर चैंबर यानी कार्निका के अंदरूनी हिस्से में चला गया है.  आइए जानते हैं आंखों में बरौनी के गिर जाने (How to remove eyelash stuck in eye) या कुछ पड़ जाने पर क्या करना चाहिए और कब डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

आंखों में बरौनी के गिर जाने पर क्या करें | कैसे आँख में अटके पलक के बाल को बाहर निकालें (How to remove eyelash stuck in eye)

आंखों को रगड़ने से बचें

आंखों में कुछ पड़ने से बचाने के लिए आंखों के ऊपर पलक और बरौनियां होती है. इसके बावजूद कभी-कभी आंखों में कुछ पड़ जाना आम है. यहां तक कि कभी कभी बरौनियां ही आंखों में चली जाती हैं. ऐसी स्थिति में आंखों को ज्यादा रगड़ने से बचना चाहिए. आई विशेषज्ञों के अनुसार आंखों को रगड़ने से आंख में पड़ी बाहरी चीज आंखों के अंदरूनी हिस्से में जा सकती हे जिससे नुकसान ज्यादा हो सकता है.

क्या करें 

विशेषज्ञों के अनुसार आंखों में किसी चीज या बरौनियों के पड़ जाने पर एक कटोरी पानी लेकर उसमें अपने प्रभावित आंखों को बार बार खोले और बंद करें. इस उपाय से आंखों में पड़ी कोई भी चीज आसानी से निकल जाती है.

कब लें डॉक्टर की सलाह

अगर कटोरी वाले उपाय से आंखों में पड़ी हुई चीज बाहर नहीं निकले तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. क्योंकि इस स्थिति में बाहरी चीज आंखों के ऊपरी सतह पर नहीं हो कर अंदरूनी भाग में जा चुकी होती है जिसे डॉक्टर की मदद से ही निकाला जा सकता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
फोन से निकलने वाली ब्लू लाइट के 10 बड़े नुकसान, बच्चों से तो दूर ही रखें मोबाइल, बार-बार इस्तेमाल करने से बचें
टूटकर आंख की पुतली में घुस गई पलक, वायरल वीडियो देख लोगों की निकली चीखें, जान लें क्यों आंख में कुछ गिरने पर मसलना नहीं चाहिए
World Blood Donor Day 2024: ब्लड डोनेट करने से पहले इन जरूरी बातों का रखें खास ख्याल
Next Article
World Blood Donor Day 2024: ब्लड डोनेट करने से पहले इन जरूरी बातों का रखें खास ख्याल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;