विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2020

Coronavirus: शराब का सेवन करने से नहीं होता कोरोनावायरस से बचाव: WHO

Coronavirus outbreak: कोरोनवायरस से जुड़े कई मिथ्स (Coronavirus Myths) चल रहे हैं. जिनको लोग सच भी मान रहे हैं. उनमें से एक यह है कि शराब पीने से घातक वायरस मर सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस मिथक का खुलासा किया है. जानें डब्ल्यूएचओ ने क्या कहा...

Coronavirus: शराब का सेवन करने से नहीं होता कोरोनावायरस से बचाव: WHO
कोरोनवायरस (Coronavirus) को रोकने के लिए हाथ धोना सबसे प्रभावी तरीका है

Coronavirus outbreak: हर कोई भारत में कोरोनोवायरस के प्रकोप से डरा हुआ है. लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से बारे में जानने के लिए इंटरनेट पर आ रहे और किसी भी जानकारी पर विश्वास कर रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, लोगों में घातक कोरोना वायरस जुड़े कई मिथ्स (Coronavirus Myths) फैले हुए हैं जैसे कि शराब का सेवन करने से कोरोना वायरस मर जाता है या शरीर पर शराब का छिड़काव करने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. गलत धारणाओं और गलत सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए, डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ऐसा नहीं है. आपके शरीर पर शराब या क्लोरीन का छिड़काव करने से आपके शरीर में पहले से ही प्रवेश किए गए वायरस नहीं मारे जा सकते."

कोरोना वायरस से बचने के लिए कैटरीना कैफ ने दी सलाह, इन 6 बातों का रखें खास ध्यान! 

ग्लोबल हेल्थ एजेंसी के अनुसार, ऐसे पदार्थों का छिड़काव कपड़े, आंखों और मुंह के लिए हानिकारक हो सकता है. डब्ल्यूएचओ ने कहा "ध्यान रखें कि शराब और क्लोरीन दोनों कीटाणुरहित सतहों के लिए उपयोगी हो सकते हैं, लेकिन उन्हें उपयुक्त सिफारिशों के तहत उपयोग करने की आवश्यकता है,"  संगठन के अनुसार, नोवल कोरोनोवायरस के खिलाफ खुद को बचाने के लिए सबसे प्रभावी तरीका शराब से बने सैनिटाइजर से हाथ रगड़ना या साबुन और पानी से धोना है.

वज्रासन कब्ज से राहत दिलाने, वजन घटाने, पाचन बेहतर करने के साथ डायबिटीज को करता है कंट्रोल!

इस चीज को खाने से बढ़ेगी इम्यूनिटी, डायबिटीज होगा कंट्रोल, पाचन और पेट के लिए भी कमाल!

डब्लूएचओ ने यह भी खुलासा किया कि गर्म पानी से नहाना भी नोवल कोरोनोवायरस रोग की रोकथाम नहीं हो सकता है. घातक नोवल कोरोनोवायरस अब दुनिया भर में 125,000 से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है और वैश्विक स्तर पर 45,00 से अधिक लोगों की जान ले चुका है.

eup34ml8Coronavirus Prevention: खुद को कोरोनावायरस से बचाने के लिए अपने हाथों को नियमित रूप से धोएं

30 की उम्र से पहले हर किसी को कर लेने चाहिए ये 5 काम, फिटनेस के साथ मिलेगा सेहत का खजाना!

यहां कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए कुछ प्रभावी सुझाव दिए गए हैं:

1. अक्सर एल्कोहल-आधारित सैनिटाइज़र या साबुन और पानी का उपयोग करके अपने हाथों को धोएं.

2. खांसते और छींकते समय, अपने मुंह और नाक को फ्लेक्सिबल एल्बो से ढकें या टिश्यू का उपयोग करें.

3. बुखार और खांसी वाले किसी भी व्यक्ति के पास न जाएं.

4. अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो जल्द से जल्द चिकित्सा देखभाल लें और डॉक्टर से मिलें.

और खबरों के लिए क्लिक करें

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की प्रोटीन से भरपूर क्वीनोवा <i>खिचड़ी</i> जैसा मील न मिलेगा दोबारा!

कोरोनोवायरस से बचाव करने में हैंड सैनिटाइजर कितने प्रभावी हैं? जानें डॉक्टर्स ने क्या कहा!

क्या आपको रोजाना कॉफी पीनी चाहिए? एक दिन में इतने कप से ज्यादा न पिएं कॉफी!

दूध में एक चम्‍मच अश्वगंधा मिलाकर पीने से तेजी से कम होगा वजन और पेट की चर्बी, जानें कैसे घटेगा Body Fat!

आपकी इन गलतियों से जवानी में ही आने लगता है बुढ़ापा, आप भी करते हैं ये काम तो हो जाएं सावधान!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com