Diwali 2019: दीपावली में दीया और पटाखा जलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. हल्की सी लापरवाही से नुकसान पहुंचा सकती है. इसके बावजूद अगर त्वचा (Skin) जल जाए, तो चिकित्सक से संपर्क करने से पहले घर में प्राथमिक उपचार अवश्य शुरू कर दें. त्वचा जल जाने पर सबसे पहले उस जगह को बहते हुए पानी से लगातार धोएं. हर पांच मिनट पर उसे धोते रहें. एंटीसेप्टिक क्रीम लगा लें. जले हुए जगह को किसी भी हाल में रगड़े नहीं. इसके बाद भी जलन एवं परेशानी हो तो तुरंत नजदीक के डॉक्टर से संपर्क करें. आंखों में बारूद पड़ जाने से आंखों को रगड़ना नहीं चाहिए. इससे समस्या और बढ़ जाती है. आंख को स्वच्छ एवं ठंडा पानी से धोयें. आंख पर बर्फ का टुकड़ा भी रख सकते हैं. दिवाली पर कई बार पटाखे या फिर किसी दूसरी वजह से हाथ में चोट लग जाती है. क्योंकि ये आग से जुड़ी चोट होती है ऐसे में इसका प्राथमिक उपचार तुरंत किया जाना बहुत जरूरी है. हालांकि, उस वक्त डॉक्टर का मिलना मुश्किल होता है. ऐसे में हमें कुछ तैयारियां पहले की कर लेना चाहिए.
Happy Diwali 2019: डाइबिटीज के मरीजों के लिए दिवाली पर खास टिप्स, जानें कैसे रखें सेहत का ध्यान
पटाखे से जल जाएं तो क्या करें?
इन बातों का रखें ख्याल
1. पटाखें हमेशा जमीन पर जलाने चाहिए, ऊंची इमारत और बालकोनी से पटाखा न जलायें.
2. पटाखा खरीदते समय उसकी क्वालिटी का ख्याल रखें.
Diwali 2019: दिवाली में खाएंगे ज्यादा मीठा तो ये होंगे नुकसान, रहें सावधान
जलने वाली जगह पर हल्दी लगाएं
शरीर का हिस्सा जलने पर हल्दी का पेस्ट लगाएं. ऐसा करने से जलन से राहत मिलेगी और इसमें एंटीसेप्टिक गुण होने की वजह से लोग इसे लगाने से बिल्कुल भी नहीं डरते.
जल जाएं त्वचा तो लगाएं शहद
इसे लगाने पर जली हुई त्वचा को ठंडक का अनुभव होता है। शहद को उस स्थान पर रगड़ने की बजाए केवल हल्के से उस पर रख दें। इससे घाव जल्द भरेगा.
दूसरों को गिफ्ट देकर अपनी सेहत बना सकते हैं आप, जानें कैसे...
इन बातों का भी रखें ध्यान
1. कम से कम 5 मीटर की दूरी से पटाखे फोड़ें. पटाखों की आवाज के एयर प्रेशर से कान पर असर पड़ सकता है.
2. दिवाली वाले दिन जूते पहने. खासकर, पटाखे चलाते वक्त पैरो में जूते जरूरी हैं.
3. अगर प्राथमिक उपचार के बाद भी घाव पर फफोले पड़ जाते हैं तब उन्हें फोड़ना नहीं चाहिए.
Health Tips: त्योहारों में कैसे रखें सेहत का ख्याल, ये टिप्स आएंगे काम
4. घाव के ऊपर कोलगेट टूथपेस्ट लगाएं, दूसरे टूथपेस्ट का यूज नहीं करें. इसमें मौजूद कैल्शियम जलन पर राहत देता है.
5. दूध की मलाई का यूज करें. मलाई को घाव पर हल्के हाथों से अच्छी तरह लगाएं.
6. एलोवेरा का यूज कर सकते हैं. एलोवेरा के गूदे को निकालकर घाव पर लगाएं, इससे ठंडक मिलेगा और फफोले नहीं आएंगे.
Happy Diwali 2019: डाइबिटीज के मरीजों के लिए दिवाली पर खास टिप्स, जानें कैसे रखें सेहत का ध्यान
7. जले हुए स्थान पर आलू को काटकर लगाएं. उससे घाव पर ठंडक मिलेगी.
8. अगर घर में तरबूज है तब उसका लाल गूदा निकालकर व्हाइट हिस्से को घाव पर लगाएं, तुरंत आराम मिलेगा.
9. शहद भी घाव पर लगाया जा सकता है. शहद एंटीबायोटिक का काम करता है और जलन में राहत देता है.
10 पानी में चाय पत्ती डालकर उबालें और उसे गुनगुना करके घाव पर डालें, इससे भी आराम मिल जाएगा.
जिम में होती है भीड़ तो, फिटनेस ट्रेनर ने बताया मेडिसिन बॉल और स्विस बॉल से ऐसे करें एक्सरसाइज
11. घर में पटाखे ऐसी जगह रखें जहां बच्चे न पहुंचे.
12. पटाखे जलाते समय पानी की बाल्टी अवश्य रखें.
और खबरों के लिए क्लिक करें
Diwali 2019: दिवाली पर प्रदूषण से बचें, यूं मनाएं पॉल्यूशन फ्री दिवाली
Diwali 2019: दिवाली में खाएंगे ज्यादा मीठा तो ये होंगे नुकसान, रहें सावधान
Bitter Gourd Benefits: सिरदर्द, घुटने के दर्द को कम करने के साथ जानें करेले के कई और फायदे
Coconut Water: ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है नारियल पानी, जानें और भी कई फायदे
Diabetes Diet: डायबिटीज के मरीज इन 5 फलों का जरूर करें सेवन!
Rose Water Benefits: आंखों की जलन और डार्क सर्कल को दूर कर सकता है गुलाब जल, जानें और फायदे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं