विज्ञापन

डेंगू टीके के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिए 70 प्रतिशत प्रतिभागियों का नामांकन पूरा- केंद्र

Dengue Fever: आईसीएमआर के अनुसार, डेंगू के लिए कोई विशिष्ट एंटीवायरल उपचार या लाइसेंस प्राप्त टीका नहीं है और यह उपचार सहायक प्रकृति है.

डेंगू टीके के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिए 70 प्रतिशत प्रतिभागियों का नामांकन पूरा- केंद्र
Dengue Fever: डेंगू एक मच्छर जनित वायरल बीमारी है जो एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलती है.

डेंगू एक मच्छर जनित वायरल बीमारी है जो एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलती है. यह उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में एक आम बीमारी है. स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि स्वदेशी एक-शॉट वाला डेंगू टीका ‘डेंगीऑल' के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिए 70 प्रतिशत प्रतिभागियों का नामांकन पूरा हो चुका है. जाधव ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एकल-खुराक डेंगू टेट्रावैलेंट टीके ‘डेंगीऑल' के प्रभाव, प्रतिरोक्षक क्षमता और सुरक्षा का मूल्यांकन करने के लिए चरण तील में बहुकेंद्रीय, प्लेसिबो नियंत्रित अध्ययन शुरू किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘इस परीक्षण में 10,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत से अधिक नामांकन पूरा हो चुका है. यह परीक्षण पूरे भारत में 20 केंद्रों पर लागू किया गया है.''

आईसीएमआर के अनुसार, डेंगू के लिए कोई विशिष्ट एंटीवायरल उपचार या लाइसेंस प्राप्त टीका नहीं है और यह उपचार सहायक प्रकृति है.

डेंगू के लक्षण- (Symptoms of dengue)

  • तेज बुखार
  • सिरदर्द
  • आंखों के पीछे दर्द
  • मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
  • मतली
  • उल्टी
  • त्वचा पर लाल चकत्ते
  • पेट में दर्द 
  • सांस लेने में तकलीफ
  • मसूड़ों या नाक से खून आना 

ये भी पढ़ें- मोटापा कम करने के लिए कर चुके हैं सारे तिगड़म, पर नहीं हो रहा वजन कम, तो ट्राई करें ये 5 योगासन

Latest and Breaking News on NDTV

डेंगू से बचाव- (Dengue prevention)

  1. अपने घर के आसपास पानी जमा न होने दें.
  2. मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे का उपयोग करें.
  3. रात में मच्छरदानी का उपयोग करें.
  4. पानी के बर्तन, फूलदान और अन्य कंटेनरों को ढककर रखें.
  5. घर के अंदर और आसपास कीटनाशकों का छिड़काव करें.
  6. शाम होने से पहले खिड़कियां बंद कर दें.
  7. शरीर को पूरी तरह से ढककर रखें. 
     

Watch Video: मोटापा कैसे कम करें? | मोटापा दूर करने के तरीके | How to Lose Weight | Motapa Kaise Kam Kare

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com