विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2023

Facial Swelling: सुबह उठने पर सूजा-सूजा नजर आता है चेहरा, ये हो सकती है वजह, इन घरेलू उपायों से मिलेगी राहत

Facial Swelling: सोकर उठने पर बहुत से लोगों के होंठ, गाल और पलकों पर सूजन नजर आती है. इसके कई अलग-अलग कारण हो सकते है. हालांकि ये गंभीर नहीं होते लेकिन इसे नजरअंदाज करना ठीक नहीं है.

Facial Swelling: सुबह उठने पर सूजा-सूजा नजर आता है चेहरा, ये हो सकती है वजह, इन घरेलू उपायों से मिलेगी राहत
सुबह सोकर उठने पर चेहरे पर सूजन क्‍यों आ जाती है, यहां जानें.

Facial Swelling: ठंड के दिनों में अक्सर सो के उठने के बाद चेहरा सूजा (chehre par sujan) हुआ दिखता है. हल्की-फुल्की सूजन तो आम है, लेकिन अगर सूजन ज्यादा हो तो इसके पीछे कोई बड़ी वजह हो सकती है. चेहरे पर सूजन चेहरे के टिश्यू की सूजन या लीक्विड बनने के कारण होता है. सूजन आमतौर पर होंठ, गाल और पलकों पर नजर आती है. कभी-कभी गले या गर्दन में भी सूजन दिखती है. आइए जानते हैं चेहरे पर इस सूजन के कारण क्या होते हैं और किस तरह इससे राहत पाई जा सकती है. चेहरे में सूजन आने का क्या कारण हो सकता है? चेहरे पर सूजन आने पर क्या करें? मैं अपने चेहरे के बाईं ओर सूजन कैसे कम करूं? अगर आप भी कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब तलाश रहे हैं, तो यह लेख आपके बहुत काम का है. चलिए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब 

चेहरे में सूजन आने का क्या कारण हो सकता है? | चेहरे पर सूजन आने पर क्या करें? | Swollen Face Causes & Treatments for Puffy Face | Chehre ki sujan kaise kam kare

चेहरे की सूजन के लक्षण (Symptoms of facial swelling)

  • चेहरे पर दिखाई देने वाली सूजन, जिससे यह सामान्य से अधिक बड़ा या गोल दिखाई देता है.
  • सूजन के कारण जलन होने पर त्वचा लाल दिखाई दे सकती है.
  • लिक्विड की मात्रा बढ़ने की वजह से चेहरे पर खिंचाव महसूस होता है.
  • सूजन के कारण आंखें खोलने या बंद करने में कठिनाई हो सकती है.
  • इफेक्टेड एरिया में सुन्नता महसूस हो सकती है.

चेहरे पर सूजन आने का कारण (Reason For Swelling On Face)

  • शरीर पर किसी तरह के ट्रॉमा के कारण चेहरे पर सूजन आ सकती है.
  • चेहरे की सूजन शराब, स्मोकिंग, सोने की स्थिति और नींद की कमी के कारण हो सकता.
  • साइनसाइटिस बैक्टीरियल या वायरल इंफेक्शन के कारण होता है. इससे आंखों में सूजन और चेहरे पर कंजेशन हो सकता है.
  • किसी कीड़े के काटने या एलर्जी के कारण भी फेस पर स्वेलिंग हो सकती है.

चेहरे की सूजन को कम करने के लिए घरेलू उपाय (Home remedies to reduce facial swelling)

  • सुबह उठने पर अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लें.
  • फेशियल एक्सरसाइज के जरिए ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और सूजन में कमी आती है.
  • सूजन को कम करने के लिए इफेक्टेड एरिया पर खीरा लगाएं.
  • सूजे हुए हिस्से पर ठंडी सिकाई करें.
  • सूजन कम करने के लिए ओवर-द-काउंटर क्रीम लगाएं.
  • एलर्जी रिएक्शन से हुई सूजन से निपटने के लिए एंटीहिस्टामाइन्सी का इस्तेमाल करें.
  • अधिक आराम करें क्योंकि इससे सूजन को कम करने के लिए इलाज में मदद मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें : रोज सुबह खाली पेट इस तरह प‍िएं किशमिश का पानी, निखर जाएगी चेहरे की रंगत, गालों पर आएगा नेचुरल ब्‍लशर, जान लें इसके फायदे और नुकसान

Watch Video: Brain Stroke: Risk Factors, Signs, Prevention | लकवा/स्‍ट्रोक: किसे है खतरा, लक्षण और बचाव के उपाय

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com