विज्ञापन

बेटनोवेट एन क्रीम लगाने से क्या होता है? जानें बेटनोवेट-N क्रीम के फायदे और नुकसान, लेकिन सावधानी जरूरी

एक तरफ बेटामेथासोन स्टेरॉयड की तरह काम करके सूजन और खुजली कम करता है, तो दूसरी तरफ नियोमाइसिन एंटीबायोटिक की तरह इंफेक्शन फैलाने वाले बैक्टीरिया को रोकता है.

बेटनोवेट एन क्रीम लगाने से क्या होता है? जानें बेटनोवेट-N क्रीम के फायदे और नुकसान,  लेकिन सावधानी जरूरी

खुजली, जलन और बार-बार होने वाले स्किन इंफेक्शन से परेशान लोगों के लिए बेटनोवेट-एन क्रीम अक्सर राहत का जरिया मानी जाती है. यह एक कॉम्बिनेशन मेडिसिन है जिसमें बेटामेथासोन और नियोमाइसिन शामिल होते हैं. एक तरफ बेटामेथासोन स्टेरॉयड की तरह काम करके सूजन और खुजली कम करता है, तो दूसरी तरफ नियोमाइसिन एंटीबायोटिक की तरह इंफेक्शन फैलाने वाले बैक्टीरिया को रोकता है.

यह क्रीम केवल बाहरी इस्तेमाल के लिए है. इसे प्रभावित हिस्से पर पतली परत में लगाया जाना चाहिए. इस्तेमाल से पहले स्किन और हाथ साफ व सूखे होने चाहिए. अगर यह गलती से आंख, नाक, मुंह या प्राइवेट पार्ट में चला जाए तो तुरंत पानी से धोना जरूरी है. असर दिखने में कुछ दिन से लेकर हफ्ते तक का समय लग सकता है, लेकिन इलाज का पूरा कोर्स करना जरूरी है.

बेटनोवेट-N क्रीम के फायदे क्या हैं? (Benefits of Betnovate-N Cream)

बेटनोवेट-एन क्रीम का इस्तेमाल एक्जिमा, सोरायसिस, कीट के काटने, घमोरियां और अलग-अलग तरह के रैश जैसी स्किन प्रॉब्लम्स में किया जाता है. यह स्किन की लालिमा और खुजली कम करके स्क्रैचिंग की आदत घटाती है, जिससे और नुकसान होने से बचा जा सके. सही तरीके से लगाने पर अक्सर एक हफ्ते के भीतर सुधार दिखने लगता है.

Also Read: आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए? 5 फूड्स जो तेज करेंगे नज़र | Ankho Ki Roshni Badhane Wale Food

क्रीम के साइड इफेक्ट क्या हैं? (Side Effect of Side Effect)

इस क्रीम से कुछ आम साइड इफेक्ट हो सकते हैं, जैसे लगाई गई जगह पर हल्की जलन, खुजली, लालिमा या दर्द. ये असर अक्सर अपने आप कम हो जाते हैं. लेकिन अगर लक्षण लंबे समय तक बने रहें या और बिगड़ें तो डॉक्टर से परामर्श करना जरूरी है. दुर्लभ मामलों में स्किन पर दाने या एलर्जी जैसी गंभीर रिएक्शन भी हो सकती है.

Also Read: कान में हो रहा है दर्द? इन आसान घरेलू उपायों से मिल सकती है राहत | Ear Pain Relief Home Remedies in Hindi

क्या सावधानियां बरतनी चाहिए

स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. इलाज के दौरान संक्रमित हिस्से को खुजाने या छूने से बचना चाहिए क्योंकि इससे इंफेक्शन फैल सकता है. फटी हुई स्किन पर इसे लगाने से बचें और इसे लंबे समय तक या ज्यादा मात्रा में बिना डॉक्टर की सलाह के न इस्तेमाल करें.

Watch Video: Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com