विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2022

Anxiety And Depression: पार्टनर में दिख रहे हैं एंजायटी के लक्षण, तो उन्हें ऐसे करें सपोर्ट

Anxiety And Depression: आज इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने लाइफ पार्टनर की एंजाइटी या डिप्रेशन के कंडीशन को आसानी से समझ पाएंगे और उन्हें इमोशनली सपोर्ट कर ओवरकम भी कर सकते हैं.

Anxiety And Depression: पार्टनर में दिख रहे हैं एंजायटी के लक्षण, तो उन्हें ऐसे करें सपोर्ट
Emotional Support: पार्टनर में दिख रहे हैं एंजाइटी या डिप्रेशन के लक्षण, तो इमोशनल सपोर्ट और ये टिप्स आएंगे काम.

घर में जब कोई बीमार हो जाता है तो उनके अपने देखभाल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते. बीमारी का पता होता है तो उसका इलाज भी कराया जाता है. लेकिन तब क्या हो जब आपको अपने पार्टनर के मेंटल स्टेटस के बारे में पता ही ना हो. एंजाइटी एक ऐसी ही समस्या है जिससे आज हर दूसरा व्यक्ति जूझ रहा है. कई बार तो आपका लाइफ पार्टनर भी इसी समस्या से गुजर रहा होता है लेकिन प्रॉब्लम का पता ही नहीं चल पाता. ऐसे में आप ना चाहते हुए भी हेल्पलेस महसूस करते हैं. तो आज इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने लाइफ पार्टनर की एंजाइटी या डिप्रेशन के कंडीशन को आसानी से समझ पाएंगे और उन्हें इमोशनली सपोर्ट कर ओवरकम भी कर पाएंगे.

इन टिप्स की मदद से करें अपने पार्टनर को सपोर्ट- Support Your Partner With The Help Of These Tips:

1. अपने पार्टनर को सुनने की कोशिश करें

एंजायटी से जूझ रहे लोगों को डील करना बहुत मुश्किल होता है. ऐसी कंडीशन में बेहतर है कि आप धीरज रखें. अपने पार्टनर को सुनने और समझने की कोशिश करें. अगर आप उनकी बातों को अनसुना करेंगे या काटेंगे तो उनको लगेगा कि आप उनकी बातों को सुन नहीं रहे हैं. 

ठंडा या गर्म, कौन से पानी से धोने चाहिए बाल? जानिए Hair Fall और उलझे बालों से बचने के आसान उपाय

2doj7n6o

2. उन्हें सपोर्ट करें

मेंटल इलनेस फिजिकल इलनेस से बहुत अलग होती है. मेंटल इलनेस को ट्रीट करने के लिए बहुत केयर की जरूरत होती है. अगर आपका पार्टनर मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम से गुजर रहा है तो उसे इमोशनली सपोर्ट करें. अपने एक्शन्स से उन्हें बताएं कि आप उनके लिए केयर करते हैं. इससे उन्हें लगेगा कि उनके साथ कोई खड़ा हुआ है. 

3. अच्छे डॉक्टर से कराएं इलाज 

बीमारी को ठीक करने का सबसे बेहतर तरीका इलाज कराना होता है. अगर आपका पार्टनर किसी मेंटल स्ट्रेस, डिप्रेशन या एंजाइटी से जूझ रहा है तो उनका इलाज करवाएं. उसे प्रॉपर थेरेपीज दिलवाएं साथ ही उनकी दवाईयों का खास ख्याल रखें. 

Weight Loss: बाजरा या मक्का ? वजन कम करने में कौन सा आटा है ज्यादा फायदमेंद

4. घर पर अच्छा माहौल रखें

घर पर एक अच्छा माहौल रहता है तो सभी खुश रहते हैं. अगर आपके पार्टनर वर्किंग हैं तो उनके खाने पीने और एक्सरसाइज का पूरा शेड्यूल तैयार करें. इससे उन्हें भी अच्छा लगेगा और बीमारियां भी दूर रहेगी. एक्सरसाइज माइंड को रिलैक्स करने का बेहतरीन तरीका है.

5. उनके लिए छोटे छोटे गोल्स तय करें

डिप्रेशन या एंजायटी से जूझ रहे लोगों को लिए कहीं पर भी फोकस कर पाना मुश्किल होता है. ऐसी सिचुएशन में उनके लिए छोटे छोटे गोल्स तय करें. अगर आप उनके लिए डेली लाइफ के कामों के छोटे गोल्स तय करेंगे तो वो एंगेज रहेंगे और उनका एक डेली रूटीन भी बंध जाएगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Axiety And Depraession, Partner Emitional Support, एंजाइटी और डिप्रेशन, Anxiety And Depression Care, Anxiety And Depression Tips, How To Care Your Partner In Anxiety And Depression, एंजाइटी, डिप्रेशन, Emotional Support
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com