विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2024

कर लीजिए इस चीज का सेवन, बाज जैसी तेज होगी आंखों की रोशनी, उतरेगा कम उम्र में सालों से लगा नजर का चश्मा

Aankho Ki Roshni Kaise Tej Kare: आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए आप चिरायता का सेवन कर सकते हैं. अगर आप भी अपनी आंखों से चश्मा हटाना चाहते हैं और एक बाज जैसा नजर बनाए रखना चाहते हैं तो जान लीजिए चिरायता कैसे आपकी मदद करेगा.

कर लीजिए इस चीज का सेवन, बाज जैसी तेज होगी आंखों की रोशनी, उतरेगा कम उम्र में सालों से लगा नजर का चश्मा
How To Increase Eyesight Naturally: छोटी उम्र में ही आंखों का कमजोर होना एक बुरे सपने जैसा हो सकता है.

Chirata For Eyesight: आजकल लोग सबसे ज्यादा खराब आंखों की रोशनी से भी परेशान हैं. बहुत ज्यादा स्क्रीन टाइम और अनहेल्दी डाइट और खराब लाइफस्टाइल के चलते हमारी आंखों की रोशनी बहुत ज्यादा कमजोर होने लगी है. न सिर्फ यंग एडल्ट्स में बल्कि छोटे बच्चों तक को चश्मे लगने लगे हैं. कम उम्र में कमजोर नजर के चलते आपकी पूरी लाइफ क्वालिटी खराब हो सकती है. छोटी उम्र में ही आंखों का कमजोर होना एक बुरे सपने जैसा हो सकता है. ऐसे में आंखों की रोशनी बढ़ाने के उपाय करना बहुत जरूरी है. कुछ चीजें हैं जो आपकी नजर को बेहतर करने और समय से पहले लगे चश्मे को हटाने में मदद कर सकती है. कई लोग सवाल भी करते हैं कि चश्मा कैसे हटाएं? आज हम आपको ऐसी ही एक चीज के बारे में बता रहे हैं जो आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए चत्मकार कर सकती है. जानिए चिरायता को क्यों आंखों की रोशनी में सुधार लाने के लिए जाना जाता है और इसका इस्तेमाल कैसे करें.

आंखों की रोशनी बढ़ाने का कारगर घरेलू नुस्खा | Effective Home Remedy To Improve Eyesight

1. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

चिरायता फ्लेवोनोइड्स और पॉलीफेनोल्स जैसे एंटीऑक्सिडेंट का एक पावरहाउस है. ये यौगिक आंखों में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से निपटने में मदद करते हैं, उन्हें फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं.

2. सूजन रोधी गुण

सूजन अक्सर आंखों की रोशनी से जुड़ी दिक्कतों की वजह से होती है. चिरायता के सूजन-रोधी गुण आंखों में सूजन को कम करने, संभावित रूप से असुविधा को कम करने और आंखों की रोशनी को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सफेद बालों से हैं परेशान, तो इस चीज का करें इस्तेमाल, 15 दिन में दिखने लगेंगे बाल चटक काले, कभी नहीं लगानी पड़ेगी डाई

3. ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा मिलता है

आंखों की रोशनी को हेल्दी बनाए रखने के लिए अच्छा ब्लड सर्कुलेशन बहुत जरूरी है. चिरायता को ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने के लिए भी जाना जाता है, जिससे आंखों को पोषक तत्वों और ऑक्सीजन की अच्छी खुराक मिलती है.

4. एज रिलेटेड मैक्युलर डिजनरेशन

चिरायता उम्र से संबंधित रिलेटेड मैक्युलर डिजनरेशन से बचाने में भूमिका निभा सकता है, जो वृद्ध वयस्कों में आंखों की रोशनी कम होने का एक सामान्य कारण है. इसके एंटीऑक्सिडेंट और सूजन-रोधी प्रभाव इस डिसऑर्डर को रोकने या धीमा करने में मदद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मोटा पेट करना है अंदर और दिखना है सपाट, तो सुबह करें ये 5 काम, महीनेभर में आसानी से कम होगा वजन

चिरायता का इस्तेमाल कैसे करें?

आप इसकी चाय बनाकर भी सेवन कर सकते हैं. इस आसान चाय को बनाने के लिए कच्चे या सूखे चिरायता की 2 छड़ें लें. 2 कप पानी को तब तक उबालें जब तक यह अपनी मूल मात्रा का आधा न रह जाए. इस पानी को छानकर 4-5 चम्मच दिन में दो बार सेवन करें. किसी भी नए हर्बल उपचार को अपने रूटीन में शामिल करने से पहले एक हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स से संपर्क करें. इसके अलाव विटामिन ए और ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार पोषक तत्वों के साथ बैलेंस डाइट को बनाए रखें.

How To Turn White Hair To Black | सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कैसे करें? बाल होंगे जड़ों से काले

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com