विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2019

इन 9 इंस्टेंट और नैचुरल तरीकों से पाएं खूबसूरत चेहरा और बाल

जानिए हैं 9 ऐसे उम्दा तरीके जिन्हें आजमाने में ना तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे और ना ही ये आपका ज्यादा वक्त बर्बाद करेंगे।

इन 9 इंस्टेंट और नैचुरल तरीकों से पाएं खूबसूरत चेहरा और बाल
प्रतीकात्मक तस्वीर

ऐसे कई लोग हैं जिन्हें खूबसूरत स्किन और बाल विरासत में मिलते हैं। लेकिन वो लापरवाही के चलते उनका चार्म खो देते हैं। तो वहीं कुछ ऐसे प्राणी भी हैं जो खुद को निखारने के फेर में पार्लर में फिजूल खर्ची करते हैं या फिर किसी के भी कहे नुस्खे अपने चेहरे पर आजमा लेते हैं, ये सोचे बिना कि अलग अलग चीज़ें ट्राई करने से उनके चेहरे और बालों पर कितना बुरा असर पड़ता है।

हम आपको बताते हैं 9 ऐसे उम्दा तरीके जिन्हें आजमाने में ना तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे और ना ही ये आपका ज्यादा वक्त बर्बाद करेंगे।

1.बेजान, ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए


चेहरा की जमी हुई दही से मसाज करने के बाद उसपर थोड़ी सी चीनी लगाएं। फिर संतरे को चेहरे पर तब तक गोल-गोल घुमाएं जबतक कि चेहरे पर लगी चीनी पिघल ना जाए। ठंडे पानी से
चेहरा साफ करें और फर्क देखें।

2.शुष्क त्वचा


चेहरे की थकान दूर करनी हो या फिर शुष्क त्वचा में जान डालनी हो, पपीता सबसे कारगर है। ओट्स,दूध, शहद को मिलाकर स्क्रब बनाएं। चेहरे पर पपीता से मसाज करने के बाद यह स्क्रब
चेहरे पर लगाएं। स्क्रबिंग के बाद ठंडे दूध और पानी के मिश्रण से चेहरा धो लें। 

3.फ्रिजी हेयर


अक्सर ऐसे होता है कि शैंपू करने के कुछ दिन के अंदर बाल उलझे और छल्लेदार नजर आने लगते हैं। ऐसे में अगर आपको फौरन किसी खास काम से बाहर निकलना है तो आप क्या करेंगी?

ट्राई करें इंस्टेंट हेयर स्प्रे: नींबू के दो टुकड़ों को दो कप पानी में तब तक उबालें जब तक कि वो आधा ना हो जाए। इसे एक स्प्रे बॉटल में पैक करें और अपने बैग में फिट करें। जब भी बाल
खराब हों, बस इसे स्प्रे कर कंघी कर लें। प्रॉब्लम सॉल्व!

4.नैचुरल हेयर कलर


अगर आपको बालों को कलर करने या मेहंदी लगाने का वक्त नहीं है तो आप रोज़मेरी (हिना) को दो कप पानी और दो टेबलस्पून ब्लैक टी के साथ तब तक गर्म करें जब तक उसकी मात्रा
आधी ना हो जाए। 1/4 शैंपू में इस मिश्रण को डालें और जब भी आपको बाल धोना हो इसी मिश्रण युक्त शैंपू का इस्तेमाल करें और 15 मिनट बाद बाल पानी से धो लें।

5.खूबसूरत, मुलायम पीठ के लिए


बैकलेस गाउन या डीप बैक ब्लाउज पहननी है और बॉडी स्क्रब का टाइम नहीं तो ये इंस्टेंट स्क्रब ट्राई करें:
एक कप सी सॉल्ट को आधा कप जैतून के तेल (ऑलिव ऑयल)के साथ  पांच बूंद सैंडलवुड के मिलाएं और एक जार में मिक्स करके रख लें। जब भी पार्टी में जाना हो और स्लीवलेस या
बैकलेस कपड़े पहनने हों तो अपनी त्वचा पर इससे स्क्रब करें और गीले तौलिए से पोंछ लें।

6.आई बैग्स, डार्क सर्किल्स


कैमोमाइल टी बैग्स को फ्रीजर में ठंडा करें। खीरे से आंखों का मसाज करें और टी बैग्स आंखों पर रख लेट जाएं। 10 मिनट बाद टी बैग्स हटा दें, आपको फर्क जरूर महसूस होगा।

7. इंस्टेंट ग्लो


चेहरे पर एक टेबलस्पून शहद लगाकर बर्फ रगड़ें। फिर अच्छी तरह से फेंटा हुआ एग वाइट चेहरे पर लगाएं। सूखने पर पानी से धो लें।

8.आंखों की थकान दूर करने के लिए


दफ्तर, शॉपिंग या देर रात तक पढ़ाई के बाद आंखों की थकान दूर करने के लिए आप खुद आई वॉश तैयार करें और इसका इस्तेमाल करें जिससे आप तरोताजा महसूस करेंगे।

आई वॉश: एक चौड़े मुंह वाली कटोरी में ठंडा पानी लें और उसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें और शहद की तीन बूंदें मिलाएं। अब एक आंख इसमें डुबाएं। बीच में हल्की सी आंखें खोलें और
फिर बंद कर लें। थोड़ी देर बाद यह पानी फेंक दें और दूसरी आंख के लिए भी ऐसा ही मिश्रण तैयार करें। ध्यान रहे, ऐसा करने से आपकी आंखें कुछ समय के लिए लाल हो सकती हैं लेकिन
बाद में ये ठीक हो जाएंगी।

 9.ऑयली बालों को बाउंसी बनाने का इंस्टेंट तरीका


बालों की ऑयलिंग के बाद शैंपू करने का वक्त ना हो तो अपने हेयरब्रश पर टैलकम पाउडर और आंवला पाउडर छिड़कें और सिर झुकाकर बालों को उल्टी दिशा में कंघी करें। आपकी
समस्या खत्म हो जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com