विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2023

Side Effects Of Ginger: अदरक वाली चाय पीने के शौकीन तो उससे पहले जान लें इसके 6 नुकसान

Is It Good to Drink Ginger Tea Every Day? सुबह सुबह एक कप अदरक वाली चाय मिल जाए तो पूरा दिन बन जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें अदरक वाली चाय नहीं पीनी चाहिए.

Side Effects Of Ginger: अदरक वाली चाय पीने के शौकीन तो उससे पहले जान लें इसके 6 नुकसान
जानिए अदरक वाली चाय अधिक पीने का नुकसान.

Side Effects Of Ginger You Must Know About: अदरक वाली चाय (Ginger tea) का नाम सुनते से ही चाय पीने की तलब होने लगती है. सुबह, दोपहर, शाम कभी भी एक कप अदरक वाली चाय मिल जाए तो पूरा मूड फ्रेश हो जाता है. वैसे तो अदरक की चाय सेहत के लिए फायदेमंद मानी जाती है, लेकिन कुछ लोग होते हैं जिन्हें अदरक की चाय का सेवन या तो कम मात्रा में करना चाहिए या तो नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसके साइड इफेक्ट (Side Effect of Ginger tea) और कुछ रिएक्शन भी हो सकते हैं. ऐसे में किन लोगों को अदरक की चाय का सेवन नहीं करना चाहिए (Who should not drink ginger tea) आइए हम आपको बताते हैं.


अदरक की चाय पीने के नुकसान (Disadvantages of Drinking Ginger Tea)

1. अदरक की चाय से हो सकती है पाचन संबंधी समस्याएं

अधिक मात्रा में अदरक वाली चाय का सेवन करने से सीने में जलन, गैस या पेट खराब होने जैसी समस्या हो सकती है, क्योंकि चाय के साथ मिलने पर अदरक पेट को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

रक्षाबंधन 2023 में कब है 30 या 31 अगस्त, जानें क्या है सही डेट, शुभ मुहूर्त और रेसिपी


2. खून को पतला करने वाले गुण

अदरक में नेचुरल रूप से ऐसे गुण पाए जाते हैं, जिससे खून को पतला किया जा सकता है. यह स्थिति खून को पतला करने वाली दवा लेने वाले व्यक्तियों के लिए नुकसानदायक हो सकती है. ऐसे में इन लोगों या तो संभल कर अदरक वाली चाय का सेवन करना चाहिए या डॉक्टर से पूछकर ही इसे पीना चाहिए.


3. दवाओं के साथ अदरक की एलर्जी

कुछ मेडिसिन के साथ अदरक का सेवन करना एलर्जी को बढ़ा सकता है, खासकर ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, खून के थक्के जमने जैसी बीमारियों में ली जाने वाली दवा के साथ अगर अदरक का सेवन किया जाए तो इससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.


4. एलर्जी रिएक्शन

कुछ व्यक्तियों को अदरक से एलर्जी हो सकती हैं, जिससे स्किन पर लाल चकत्ते, खुजली या सूजन जैसी एलर्जी हो सकती है.
 

डायबिटीज रोगी एक दिन में कितने ड्राई फ्रूट्स खा सकते हैं? जानिए किन Dry Fruits का कर सकते हैं सेवन

5. गर्भावस्था में नियमित मात्रा में करें अदरक की चाय का सेवन

गर्भवती महिलाओं को अदरक की चाय का सेवन नियमित मात्रा में करना चाहिए, क्योंकि यह शरीर में गर्मी को पैदा कर सकती है. ऐसे में आप मॉर्निंग सिकनेस को दूर करने के लिए थोड़ी सी अदरक वाली चाय पी सकते हैं, लेकिन उससे ज्यादा बार इसका सेवन ना करें.


6. पित्ताशय की समस्या को बढ़ाएं

कुछ रिसर्च से पता चला है कि अदरक वाली चाय का सेवन ज्यादा करने से पित्त की समस्या बढ़ सकती है, जिससे बहुत अधिक थकावट, नींद में कमी और शरीर में तेज जलन होने लगती है.

Eye Flu or Conjunctivitis: Symptoms, Causes, Treatment | आंख आना : कैसे बचें, कौन सी दवा से होगा ठीक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अदरक की चाय पीने के नुकसान, Ginger Tea, Ginger Tea Before Bed, Ginger Tea Benefits
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com