
जॉनी लीवर, राजपाल यादव, परेश रावल जैसे सुपरस्टार अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए दर्शकों के बीच मशहूर हैं. जबकि कपिल शर्मा इन दिनों टीवी और ओटीटी शोज के जरिए फैंस को हंसाते हुए नजर आते हैं. लेकिन साउथ के एक सुपरस्टार ऐसे हैं, जिन्होंने ना सिर्फ कॉमेडी में अपनी पहचान बनाई. बल्कि 1000 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में रिकॉर्ड भी दर्ज करवाया है. हम बात कर रहे हैं कनेगांति ब्रह्मानंदम, जिन्हें आमतौर पर ब्रह्मानंदम के नाम से जाना जाता है. भारतीय सिनेमा, खासकर से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री (टॉलीवुड) के सबसे पॉपुलर और चहेते प्रिय कॉमेडियन में से एक हैं. अपने अनोखे हास्य, शानदार अभिनय और बेजोड़ टाइमिंग के साथ, उन्होंने लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. इसके चलते वह सबसे अमीर कॉमेडियन भी बन गए हैं.
ब्रह्मानंदम के नाम है रिकॉर्ड दर्ज
ब्रह्मानंदम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है, क्योंकि उन्होंने एक जीवित एक्टर के रूप में सबसे अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. उनकी फिल्मों की संख्या 1,000 से अधिक है, जो एक अभूतपूर्व उपलब्धि है. यह रिकॉर्ड उन्होंने केवल 38 साल में हासिल किया, जो उनकी मेहनत और लोकप्रियता का जीता जागता सबूत है.
रातोंरात बने सुपरस्टार
उनका फिल्मी सफर 1987 में फिल्म "आहा ना पेल्लांटा!" से शुरू हुआ, जिसमें निर्देशक जंध्याला ने उन्हें मौका दिया. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इसके बाद, उन्होंने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में तेलुगु सिनेमा में खूब नाम कमाया. उनकी कुछ पॉपुलर फिल्में विवाह भोजानमबु (1988), जगदेका वीरुडु अतिलोका सुंदरी (1990), हैलो ब्रदर (1994), मनमधुडु (2002), धी (2007), रेडी (2008), दूकुडु (2011), रेस गुर्रम (2014) शामिल हैं.
मीम्स के भगवान कहलाते हैं ब्रह्मानंदम
इसके अलावा, ब्रह्मानंदम ने तमिल, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी तेलुगु सिनेमा में ज्यादा है. उनकी कॉमेडी और अभिनय के कारण उन्हें "हास्य ब्रह्मा" और "मीम्स के भगवान" जैसे निकनेम भी मिले हैं. वहीं ब्रह्मानंदम को पद्म श्री (2009): भारत सरकार द्वारा दिया गया यह चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान उनके सिनेमाई योगदान के लिए, छह नंदी पुरस्कार, तेलुगु सिनेमा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए, सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन के लिए दो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ, बेस्ट कॉमेडियन के लिए छह सिनेमाआ अवॉर्ड्स, सबसे ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड और आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय ने उन्हें मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया.
सबसे महंगे कॉमेडियन हैं ब्रह्मानंदम
ब्रह्मानंदम न केवल भारत के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियनों में से एक हैं, बल्कि सबसे अमीर भी हैं. विभिन्न स्रोतों के अनुसार, उनकी नेट वर्थ 500 करोड़ रुपये (लगभग 60 मिलियन डॉलर) से अधिक है. यह रकम उन्हें रणबीर कपूर, प्रभास और कपिल शर्मा जैसे कई बड़े सितारों से भी आगे रखती है. ब्रह्मानंदम प्रति फिल्म 1-2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, यहां तक कि छोटे रोल या कैमियो के लिए भी. इसके अलावा वह विज्ञापनों और ब्रांड्स के लिए भी मोटी रकम वसूलते हैं. वह प्रोड्यूसर, स्टेज परफॉर्मर और रियलिटी टीवी शो होस्ट के रूप में भी काम करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं