Winter Comfort Food: सर्दी में शरीर को रखना है गर्म, तो खाएं बस ये 3 चीजें...

Winter Comfort Food: सर्दियों के मौसम में गर्म चीजें खानी चाहिए जो आपके शरीर को गर्मी देती रहें. तभी तो जो चीजें हम गर्मियों में नहीं खाते, वह सर्दी के मौसम में खाना शुरू कर देते हैं. सदियों में मां के हाथ के बने देसी घी के लड्डू तो आपको याद होंगे ही...

Winter Comfort Food: सर्दी में शरीर को रखना है गर्म, तो खाएं बस ये 3 चीजें...

Foods You Should Eat This Winter: हवा ने अपना रुख बदल लिया है. कहां गर्मी के थपेड़े देने वाली हवा अब सर्द होकर छूती है. हवा में अचानक से आने वाला यह बदलाव अक्सर बीमारियों को न्योता दे सकता है. इस मौसम में दिल के रोग और स्ट्रोक के मामले भी बहुत बढ़ जाते हैं. इसकी एक वजह को आसान शब्दों में समझें तो कहा जा सकता है कि इंसान का शरीर गर्म होता है. लेकिन मौसम बदलने और तापमान गिरने से शरीर को अपने काम को ठीक तरह से करने के लिए ज्यादा जोर लगाना पड़ता है. यही वजह है कि बड़े-बूढ़े अक्सर कहते हैं कि सर्दियों के मौसम में गर्म चीजें खानी चाहिए जो आपके शरीर को गर्मी देती रहें. तभी तो जो चीजें हम गर्मियों में नहीं खाते, वह सर्दी के मौसम में खाना शुरू कर देते हैं. सदियों में मां के हाथ के बने देसी घी के लड्डू तो आपको याद होंगे ही... इस मौसम में मेवे, सूप, सोंठ वगैरह खूब खाई जाती है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ऐसी तीन चीजों के बारे में जो अगर आप सर्दियों के मौसम में खाएंगे तो शरीर रहेगा गर्म और बीमारियां होंगी दूर.... 

Ayurvedic Tips For Dry Skin: सर्दियों में त्वचा की देखभाल के 3 आयुर्वेद टिप्स

सर्दियों में खाएंगे ये 3 चीजें तो रहेंगे सेहतमंद | 3 Winter Comfort Food

1. सर्दियों में जरूर खाएं अंडा 

हाल ही में सामने आई एक शोध में कहा गया कि सर्दी में अंडे खाने को सेहत को कई फायदे मिलते हैं. अंडा बीमारियों से लड़ने में फायदेमंद होता है. अगर पोषण की बात करें तो एक अंडे में तकरीबन छह ग्राम प्रोटीन होता है. इतना ही नहीं सर्दियों के मौसम में अंडा शरीर को गर्मी देने में भी मददगार होता है. यह देखा गया है कि सर्दियों के मौसम में विटामिन डी की कमी के मामले बढ़ जाते हैं. ऐेसे में अगर आप अपने आहार में अंडा शामिल करते हैं, तो यह विटामिन डी की कमी को दूर करने में मदद कर सकता है.

Anti Ageing Fruits: ये 3 फल रखेंगे आपको हमेशा जवां, स्किन पर नहीं आएंगी झुर्रियां और झाइयां!

2. सर्दियों में खाएंगे गुड़ तो रहेंगे सेहतमंद

हम आपको अक्सर कहते हैं कि चीनी से खुद को दूर रखें. लेकिन वो मन है न बिना मीठे के मानता ही नहीं. तो अगर आप भी मीठे के शौकीन हैं और फिर भी चीनी से छुटकारा चाहते हैं, तो सर्दियों का यह मौसम आपके लिए सबसे अच्छा है. क्योंकि इस मौसम में आप गुड़ खाना शुरू कर सकते हैं. रोजाना गुउ का सेवन करने से शरीर को गर्मी मिलती है. सर्दियों में ब्लड सर्कुलेशन यानी रक्त संचार धीमा हो जाता है. इसके चलते बीपी की समस्या हो सकती है. मो सर्दियों के मौसम में बीपी को नियंत्रित रखने के साथ साथ अगर आप मीठे का लुत्फ भी उठाना चाहते हैं तो गुड़ रोज खाएं.

3. सर्दियों में खाएं मूंगफली

सर्दियों के मौसम में एक चीज जो दूर से देखते ही आपको अपनी ओर खींच लेती है वह है मूंगफली. मूंगफली की तासीर गर्म होती है इसलिए यह सर्दियों में आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है. इस बात का ध्यान रखें कि मूंगफली के बाद आप कम से कम आधा घंटा पानी न पिएं. यह खांसी की वजह बन सकता है. मूंगफली खून की कमी को दूर करती है. इतना ही नहीं यह कैल्शियम और विटामिन डी से भी भरपूर होती.

नोट: आहार में किसी भी तरह का बदलाव बिना डॉक्टरी सलाह के न करें.

और खबरों के लिए क्लिक करें.

सर्दियों में इन 5 चीजों को खाने से नहीं होंगे बीमार! आपके किचन में है सेहत का ये खजाना

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com