- यमुनानगर पुलिस ने पांच करोड़ की फिरौती मांगने वाले बदमाश भीम को एनकाउंटर में मार गिराया है.
- बदमाश भीम ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और टीम पर फायरिंग भी की.
- बदमाश भीम पर हत्या, लूट, फिरौती मांगने और अवैध हथियार रखने जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज थे.
हरियाणा पुलिस को बड़ सफलता हाथ लगी है. यमुनानगर में 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाले बदमाश (Yamunanagar Encounter) को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. बदमाश भीम ने पुलिस को देखकर वहां से भागने की भी कोशिश की.इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की. हालांकि गोली पुलिस कर्मचारियों की बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी. बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश भीम ढेर हो गया. बता दें कि ये मुठभेड़ रटौली इलाके में हुई.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में CA की खौफनाक खुदकुशी, मुंह में डाला हीलियम पाइप, पन्नी से चेहरा किया सील
नैनी-राणा गैंग से जुड़ा बदमाश ढेर
बता दें कि पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ बुधवार सुबह हुई थी. पुलिस रटौती रोड पर जब बदमाश को पकड़ने पहुंची तो वह उल्टा पुलिस पर ही गोलियां बरसाने लगा. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली भीम को जा लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया. बदमाश भीम नैनी-राणा गैंग से जुड़ा हुआ था. वह यमुनानगर में दो कारोबारियों के घहर पर फायरिंग का आरोपी था.
बदमाश पर हत्या-लूट जैसे मामले दर्ज
बदमाश भीम पर हत्या, लूट, फरौती मांगने और अवैध हथियार रखने समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस उसे लंबे समय से पकड़ने की कोशिश कर रही थी लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था. बुधवार सुबह पुलिस ने उसे एनकाउंटर में ढेर कर दिया. बदमाश भीम ने पिछले दिनों यमुनानगर के ही दो कारोबारियों के घर पर भी फायरिंग की थी, जिसके बाद से उसको कपड़ने की कोशिशें की जा रही थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं