विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2017

हरियाणा : छापेमारी में लाखों लीटर नकली घी, तेल और शराब बरामद, 210 लोग गिरफ्तार

हरियाणा के मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते द्वारा विभिन्न जगहों पर की गई औचक छापेमारी के दौरान कम से कम 210 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान लाखों लीटर नकली घी व तेल एवं नकली शराब जब्त की गई.

हरियाणा : छापेमारी में लाखों लीटर नकली घी, तेल और शराब बरामद, 210 लोग गिरफ्तार
पूरे हरियाणा में की गई छापेमारी में बड़े पैमाने पर नकली घी, तेल और शराब बरामद की गई है (फाइल फोटो)
  • मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते द्वारा समूचे हरियाणा में की जा रही छापेमारी
  • 3,000 लीटर नकली देसी घी तथा 56,000 लीटर सरसों का तेल जब्त
  • छापेमारी के दौरान 210 लोगों को गिरफ्तार किया गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते द्वारा विभिन्न जगहों पर की गई औचक छापेमारी के दौरान कम से कम 210 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान लाखों लीटर नकली घी व तेल एवं नकली शराब जब्त की गई.

नकली शराब सहित विभिन्न नकली उत्पादों के निर्माण को रोकने तथा अवैध तौर पर यात्री तथा परिवहन वाहनों के परिचालन को रोकने के लिए हरियाणा में 604 जगहों पर औचक छापेमारी की गई.

पुलिस महानिरीक्षक अनिल राव ने बताया कि अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. लगभग 160 आपराधिक मामले दर्ज किए गए और 210 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

उत्पाद तथा कराधान विभाग से संबंधित 111 जगहों पर छापेमारी की गई, जहां से 1.50 लाख लीटर नकली शराब तथा बियर जब्त की गई.

उन्होंने कहा कि जांच दलों ने 68 जगहों पर छापेमारी की और 3,000 लीटर नकली देसी घी, 22,000 लीटर ताड़ का नकली तेल तथा 56,000 लीटर सरसों का नकली तेल जब्त किया गया. राव ने कहा कि उड़न दस्ते ने 197 जगहों पर औचक छापेमारी के दौरान 243 वाहन जब्त किए. 

उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों को रोकने के लिए की गई छापेमारी के दौरान 10 नीम-हकीमों को गिरफ्तार किया. 54 मामलों में कार्रवाई की गई. जांच दल ने खनन व भूगर्भशास्त्र विभाग से जुड़े 29 जगहों, शहरी विकास से जुड़े 25 जगहों, कृषि विभाग से जुड़ी 19 जगहों पर छापेमारी की और अवैध खनन में जुटे ट्रक, ट्रॉली व डंपरों को जब्त किया. राव ने कहा कि जांच दल ने 10 उन जगहों पर भी छापेमारी की, जहां मादक पदार्थो का व्यापार किया जा रहा था. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com