विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2018

हिमाचल में दर्दनाक हादसा, आवारा कुत्तों के झूंड ने 7 साल के बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला

सिरमौर जिले में एक बहुत ही भयावह घटना में आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने सात साल एक बच्चे पर हमला करके उसे नोचकर मार डाला. 

हिमाचल में दर्दनाक हादसा, आवारा कुत्तों के झूंड ने 7 साल के बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला
प्रतीकात्मक तस्वीर
शिमला: हिमाचल प्रदेश से दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें कुत्तों के तांडव ने एक बच्चो की जिंदगी छीन ली. सिरमौर जिले में एक बहुत ही भयावह घटना में आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने सात साल एक बच्चे पर हमला करके उसे नोचकर मार डाला. 

यह भी पढ़ें - केरल में आवारा कुत्तों के हमले में 90-वर्षीय बुजुर्ग की मौत

पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी एक श्रमिक का बेटा विक्की पास के पौंटा उपमंडल के अमरकोट गांव के बाजार से घर लौट रहा था. रास्ते में कुत्तों ने उस पर हमला किया. उन्होंने बताया कि बच्चे की आवाज सुनकर ग्रामीण उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन आक्रामक कुत्तों के हमले में उनमें से तीन व्यक्ति भी घायल हो गए. 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को सिर, गले, गर्दन और पेट पर कई चोटें आयी थीं. बच्चे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. डीएसपी पौंटा प्रमोद चौहान ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. एसडीएम पौंटा एच एस राणा ने बताया कि शोक संतप्त परिवार को 20 हजार रुपये की राशि दी गई है. 

यह भी पढ़ें - केरल में मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला किया

अमरकोट गांव के मुखिया राकेश मेहरालू के अनुसार आवारा कुत्तों द्वारा लोगों पर हमला करने के बारे में प्रशासन को पूर्व में कई बार शिकायत की गई लेकिन उसने उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि घटना से ग्रामीण भयभीत हैं और वे अब अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. 

VIDEO: आवारा कुत्तों के हमले में घायल हुईं अभिनेत्री, CCTV में कैद हुई घटना (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com