विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2023

अनुसूचित जातियों के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण के लिए तीन महीने में चिह्नित होंगे पद : खट्टर

मनोहर लाल खट्टर ने अनुसूचित जाति के लोगों को लघु एवं सूक्ष्म उद्योग लगाने के लिए जमीन खरीद पर दी जाने वाली छूट भी 10 प्रतिशत से बढ़कार 20 प्रतिशत करने की घोषणा की. 

अनुसूचित जातियों के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण के लिए तीन महीने में चिह्नित होंगे पद : खट्टर
(फाइल फोटो)
जींद (हरियाणा):

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देगी और इसके लिए सभी काडरों में आगमी तीन माह में पदों को चिह्नित किया जाएगा.

संत रविदास की 646 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जींद के नरवाना में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की. उन्होंने फतेहाबाद जिले के गांव रसूलपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम भी संत रविदास के नाम पर रखने का ऐलान किया. 

उन्होंने कहा कि सिरसा स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में, संत रविदास के नाम पर एक पीठ स्थापित की जाएगी, ताकि उनके जीवन का अध्ययन कर उनके विचारों का प्रचार- प्रसार किया जा सके. 

खट्टर ने कहा कि संत रविदास का पीपली के पास स्मारक बनाने के लिए जमीन की पहचान हो गई है. उन्होंने बताया कि स्मारक के पास एक स्कूल और छात्रावास भी स्थापित किया जाएगा. 

मनोहर लाल खट्टर ने अनुसूचित जाति के लोगों को लघु एवं सूक्ष्म उद्योग लगाने के लिए जमीन खरीद पर दी जाने वाली छूट भी 10 प्रतिशत से बढ़कार 20 प्रतिशत करने की घोषणा की. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार व उद्यमिता में बढ़ावा देने के लिए बैंकों के अलावा सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु एक ‘कैपिटल फंड'की स्थापना की जाएगी. 

उन्होंने नरवाना में संत रविदास धर्मशाला के जीर्णोद्धार के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 29 करोड़ रुपये की सात परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. 

यह भी पढ़ें -
-- बाज़ार 'अच्छी तरह विनियमित' हैं : अडाणी शेयर क्रैश पर बोलीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
-- जोशीमठ की तरह ही जम्मू-कश्मीर के इस गांव में भी घरों में दिखने लगी दरारें, प्रशासन ने भेजी टीम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कांग्रेस में हर कोई हरियाणा में मुख्यमंत्री बनने के लिए मारामारी कर रहा, ‘बापू और बेटा’ भी दावेदार: पीएम मोदी
अनुसूचित जातियों के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण के लिए तीन महीने में चिह्नित होंगे पद : खट्टर
गर्म चिमटे से पीटा, डस्टबिन से उठाकर खाना खाया : 13 साल की घरेलू सहायिका की प्रताड़ना की कहानी
Next Article
गर्म चिमटे से पीटा, डस्टबिन से उठाकर खाना खाया : 13 साल की घरेलू सहायिका की प्रताड़ना की कहानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com