विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 17, 2023

नूंह हिंसा : कोर्ट ने बिट्टू बजरंगी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

बिट्टू बजरंगी को आज नूंह की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे फरीदाबाद जिले की नीमका जेल भेज दिया गया.

Read Time: 2 mins
नूंह हिंसा :  कोर्ट ने बिट्टू बजरंगी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

गुरुग्राम/नूंह: हरियाणा के नूंह में इस महीने की शुरुआत में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार बिट्टू बजरंगी को बृहस्पतिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बजरंगी को आज नूंह की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे फरीदाबाद जिले की नीमका जेल भेज दिया गया.

पुलिस के मुताबिक, सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ऊषा कुंडू की शिकायत पर नूंह के सदर थाने में बजरंगी उर्फ राज कुमार के खिलाफ नयी प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद उसे मंगलवार को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. नूंह के एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बजरंगी के पास से आठ तलवारें बरामद की गई हैं.

प्राथमिकी के मुताबिक, बजरंगी और उसके कुछ अज्ञात समर्थकों ने तलवार और त्रिशूल लेकर नल्हड़ मंदिर जाते समय रोके जाने पर एएसपी कुंडू के नेतृत्व वाली पुलिस टीम के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और उन्हें धमकी दी थी. बजरंगी की पहचान सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हुई.

फरीदाबाद पुलिस ने दंगों से जुड़े एक अन्य मामले में बजरंगी को गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी हिंसा के दो दिन बाद की गई थी लेकिन उसके जांच में शामिल होने के बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था. बजंरगी पर भड़काऊ भाषण देने और सार्वजनिक तौर पर हथियार लहराने का आरोप है.

ये भी पढ़ें :- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हिंसा का दंश झेल चुके नूंह की लड़कियां उच्च शिक्षित होने के लिए पीएम मोदी को लिख रहीं चिट्ठियां
नूंह हिंसा :  कोर्ट ने बिट्टू बजरंगी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
खट्टर सरकार का बड़ा फैसला, 450 अनधिकृत कॉलोनियों किया जाएगा नियमित
Next Article
खट्टर सरकार का बड़ा फैसला, 450 अनधिकृत कॉलोनियों किया जाएगा नियमित
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;