 
                                            प्रतीकात्मक चित्र
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                जींद: 
                                        हरियाणा के जींद रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक ट्रेन के डब्बे में हथियार का भय दिखा कर पांच युवकों ने 16 साल की एक लड़की को कथित तौर पर अगवा कर लिया और उससे बलात्कार किया.
पुलिस ने बताया कि 10वीं कक्षा की लड़की 17 दिसंबर से लापता थी और नरवाना के सदर पुलिस थाने में लड़की के अपहरण का एक मामला दर्ज किया गया था. खोजबीन के बाद लापता लड़की को बाद में जींद से बरामद किया गया.
पुलिस ने बताया कि लड़की ने आरोप लगाया कि दो लोगों ने उसे अगवा किया था. और उनके साथ तीन अन्य लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया.
पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य को पकड़ने की कोशिश जारी है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है.
                                                                        
                                    
                                पुलिस ने बताया कि 10वीं कक्षा की लड़की 17 दिसंबर से लापता थी और नरवाना के सदर पुलिस थाने में लड़की के अपहरण का एक मामला दर्ज किया गया था. खोजबीन के बाद लापता लड़की को बाद में जींद से बरामद किया गया.
पुलिस ने बताया कि लड़की ने आरोप लगाया कि दो लोगों ने उसे अगवा किया था. और उनके साथ तीन अन्य लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया.
पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य को पकड़ने की कोशिश जारी है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
