विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2018

महिला अधिकारी से बदसलूकी के आरोप में पुलिसकर्मी निलंबित

मेहतपुर एंट्री प्वाइंट के प्रभारी सुरजीत सिंह को तब निलंबित कर दिया गया जब महिला अधिकारी ने ऊना के पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा को देर रात डेढ़ बजे फोन करके हेड कांस्टेबल की बदसलूकी के बारे में जानकारी दी.

महिला अधिकारी से बदसलूकी के आरोप में पुलिसकर्मी निलंबित
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को राज्य के ऊना जिले में भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण की एक महिला अधिकारी के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने के लिये निलंबित कर दिया गया. मेहतपुर एंट्री प्वाइंट के प्रभारी सुरजीत सिंह को तब निलंबित कर दिया गया जब महिला अधिकारी ने ऊना के पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा को देर रात डेढ़ बजे फोन करके हेड कांस्टेबल की बदसलूकी के बारे में जानकारी दी.

शर्मा ने कहा कि बिना समय गंवाये वह खुद वाहन चलाकर 15 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सिंह को नशे की हालत में पाया गया और उनके निलंबन का आदेश वहीं जारी कर दिया गया.

शर्मा ने कहा कि उनके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है और उन्हें झालेरा पुलिस लाइन भेज दिया गया है. एसएचओ सदर और मेहतपुर चौकी के प्रभारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com