विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2023

गंभीर बीमारी से पीड़ित लड़की के इलाज का खर्च वहन करेगी हिमाचल प्रदेश सरकार : सुक्खू

मुख्यमंत्री सुक्खू ने जिला प्रशासन को मीनाक्षी की मदद करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया और कहा कि उसके इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.

गंभीर बीमारी से पीड़ित लड़की के इलाज का खर्च वहन करेगी हिमाचल प्रदेश सरकार : सुक्खू
(फाइल फोटो)
शिमला:

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को कहा कि गंभीर बीमारी से पीड़ित 18 वर्षीय किशोरी के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.

गंभीर बीमारी से पीड़ित मीनाक्षी ठाकुर ने अपनी मां के साथ हमीरपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें इस बात से अवगत कराया कि वह एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है. मीनाक्षी का इलाज चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में चल रहा है.

हमीरपुर जिले के बिझारी की रहने वाली मीनाक्षी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसका परिवार उसके इलाज का खर्च वहन करने की स्थिति में नहीं है.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री सुक्खू ने जिला प्रशासन को मीनाक्षी की मदद करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया और कहा कि उसके इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.

यह भी पढ़ें -
-- मोतिहारी पुलिस की मदद से NIA ने बिहार से 3 PFI संदिग्धों को हिरासत में लिया
-- " CJI के चेंबर में वो 40 मिनट, उस जान के लिए जो अभी धरती पर आई नहीं है"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कांग्रेस में हर कोई हरियाणा में मुख्यमंत्री बनने के लिए मारामारी कर रहा, ‘बापू और बेटा’ भी दावेदार: पीएम मोदी
गंभीर बीमारी से पीड़ित लड़की के इलाज का खर्च वहन करेगी हिमाचल प्रदेश सरकार : सुक्खू
गर्म चिमटे से पीटा, डस्टबिन से उठाकर खाना खाया : 13 साल की घरेलू सहायिका की प्रताड़ना की कहानी
Next Article
गर्म चिमटे से पीटा, डस्टबिन से उठाकर खाना खाया : 13 साल की घरेलू सहायिका की प्रताड़ना की कहानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com