विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2017

गुजरात : भारी बारिश के चलते तीन लोगों की मौत, वायुसेना की ली जा रही है मदद

इन जिलों में बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ और लोगों को बचाने के लिये वायुसेना एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल को सेवा में लगाया गया है.

गुजरात : भारी बारिश के चलते तीन लोगों की मौत, वायुसेना की ली जा रही है मदद
फाइल फोटो
  • गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त
  • अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत
  • सीएम रुपानी ने बुलाई आपात बैठक
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: गुजरात में भारी बारिश के चलते तीन लोगों की मौत हो गई है. राज्य के राजकोट, सुरेंद्रनगर, मोरबी जिलों समेत सौराष्ट्र क्षेत्र के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. इस दौरान सैकड़ों लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया. इन जिलों में बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ और लोगों को बचाने के लिये वायुसेना एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल को सेवा में लगाया गया है.

राज्य आपदा अभियान केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के चलते हुई घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गयी. सुरेंद्रनगर जिला प्रशासन ने भरादा गांव में फंसे 20 लोगों को बचाने के लिये एनडीआरएफ की मदद से बचाव अभियान चलाया.

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सुरेंद्रनगर जिले में गमताल गांव के ढांगधारा के पास बढ़ती बाढ़ की स्थिति के बीच फंसे चार लोगों को निकालने के लिये भारतीय वायुसेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर को सेवा में लगाया गया. जिला प्रशासन ने बताया कि बोघवा नदी में गहरे पानी में फंसे तीन लोगों को कल सुबह तक बचाये जाने की संभावना है.

जिलाधीश उदित अग्रवाल ने कहा, ‘जलस्तर कम होने तक इन तीनों लोगों के लिये भोजन, मोबाइल फोन और गर्म कपड़े समेत जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिये हमने ड्रोन का इस्तेमाल किया.’ उन्होंने कहा, ‘अगर रात तक जलस्तर नीचे नहीं आता तो हम सुबह बचाव अभियान शुरू करेंगे.’ मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने हालात की समीक्षा के लिये आज सुबह आपात बैठक की और एनडीआरएफ के दलों को सुरेंद्रनगर जिले के चोतिला और मोरबी जिले के टंकारा में तैनात रहने का आदेश दिया.

( इनपुट भाषा से )

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com