विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2022

World Environment Day 2022: सूरत पुलिस ने साइकिल रैली का किया आयोजन. कई जगह पेड़ लगाए

विश्व पर्यावरण दिवस ( World Environment Day) के मौके पर गुजरात (Gujarat) के सूरत में पुलिस ने एक साइकिल रैली (Cycle Rally) का आयोजन किया. इस रैली में पुलिस (Police) के जवानों समेत शहर के युवा शामिल हुए.

World Environment Day 2022: सूरत पुलिस ने साइकिल रैली का किया आयोजन. कई जगह पेड़ लगाए
सूरत:

विश्व पर्यावरण दिवस ( World Environment Day) के मौके पर गुजरात (Gujarat) के सूरत में पुलिस ने एक साइकिल रैली (Cycle Rally) का आयोजन किया. वहीं देश और दुनिया के कई हिस्सों में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सूरत के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर ने बताया कि इस साइकिल रैली में गुजरात पुलिस के जवानों के अलावा भी बाहर के युवाओं ने हिस्सा लिया. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हमने कई तरह के कार्यकर्मों का आयोजन किया और कई जगहों पर वृक्षारोपण किया. 

ये भी पढ़ें: MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जाना चाहते हैं स्कूल, शिक्षा विभाग से मांगी इजाजत
 

आपको बता दें कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिस की थीम 'ओनली वन अर्थ' है, जिसमें नीतियों और विकल्पों में परिवर्तनकारी बदलाव का आह्वान किया गया है ताकि प्रकृति के साथ स्वच्छ, हरित और टिकाऊ जीवन को सक्षम बनाया जा सके. आपको बता दें कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

पीएम मोदी कल वित्त मंत्रालय के कार्यक्रम में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी कल यहां पर एक, दो, पांच, 10 और 20 रुपयों के सिक्कों की नई श्रृंखला जारी करेंगे. प्रधानमंत्री 6 जून को वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के अनुप्रतीकात्मक सप्ताह समारोह का उद्घाटन करने वाले हैं. इसके बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने आधिकारिक बयान में जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें:  'BJP सभी धर्मों का करती है सम्मान', प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादास्पद बयान से पार्टी ने किया किनारा

भारत ने हासिल किया पेट्रोल में 10% इथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य
आज विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों को बताया कि भारत ने पेट्रोल में 10% इथेनॉल ब्लेंडिंग के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है. यह सफलता देश के निर्धारित समय से 5 महीने पहले ही हासिल किया है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने अपने अथक प्रयासों के बाद इस सफलता को हासिल किया है, इसके लिए भारत के लोगों को गर्व महसूस करना चाहिए.

Video : 'विश्व पर्यावरण दिवस' पर सुदर्शन पटनायक ने बनाई रेत की कलाकृति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com