विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2018

सरदार पटेल को समर्पित 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' 31 अक्टूबर को अनावरण के लिए तैयार : सरकार

देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित 18 मीटर ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण गुजरात सरकार 31 अक्टूबर को करने के लिए तैयार है

सरदार पटेल को समर्पित 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' 31 अक्टूबर को अनावरण के लिए तैयार : सरकार
'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित 18 मीटर ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण गुजरात सरकार 31 अक्टूबर को करने के लिए तैयार है. गुजरात के मुख्य सचिव जेएन सिंह ने बताया कि इस विशालकाय प्रतिमा का निर्माण साधु बेट पर हो रहा है. यह स्थान केवड़िया में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध से 3.32 किलोमीटर दूर है. यह मूर्ति 31 अक्टूबर को अनावरित होने के लिए तैयार हो जाएगी.

सिंह ने कल इस परियोजना स्थल का दौरा करके चल रहे काम का जायजा लिया था. उन्होंने कहा कि “मैं परियोजना स्थल पर काम की जानकारी लेने और इसके समय से कार्यान्वयन के लिए गया था. स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी 31 अक्तूबर को अनावरण होने के लिए तैयार हो जाएगा.” 

यह भी पढ़ें - गुजरात में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के लिए सेल प्रमुख आपूर्तिकर्ता

इस स्मारक की आधारशीला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्य मंत्री रहते हुए 31 अक्तूबर, 2013 को पटेल की 138 वीं वर्षगांठ के मौके पर रखी थी. 

VIDEO:राहुल गांधी पर पीएम मोदी का तंज, कहा-'आपके परनाना ने नहीं बनवाया सोमनाथ मंदिर'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com