विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2017

पीएम नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा : साबरमती आश्रम में चरखा चलाया, शाम को पाटीदारों के गढ़ में रोडशो

शाम चार बजे पीएम पटेल समाज के गढ़ राजकोट जाएंगे जहां उन्हें आजी डैम का उद्घाटन करना है.

पीएम नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा : साबरमती आश्रम में चरखा चलाया, शाम को पाटीदारों के गढ़ में रोडशो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती आश्रम में चरखा चलाया.
  • इस साल साबरमती आश्रम की 100वीं वर्षगांठ
  • पीएम मोदी की इस साल यह चौथी गुजरात यात्रा है
  • गुजरात में साल के आखिर में होने हैं विधानसभा चुनाव
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. इस कड़ी में वह सबसे पहले वो अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे. जहां आश्रम के 100 साल पूरा होने के समारोह में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री ने आश्रम में चरखा चलाया. इस अवसर पर बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि मैं लोगों से यहां आने की अपील करता हूं. संयुक्‍त राष्‍ट्र को साबरमती आश्रम से सीख लेनी चाहिए. पीए मोदी को यहां डाक टिकट और सिक्का जारी करना है. इसके बाद शाम चार बजे पीएम पटेल समाज के गढ़ राजकोट जाएंगे जहां उन्हें आजी डैम का उद्घाटन करना है. इसके बाद यहां पीएम के कई कार्यक्रम भी होने हैं.

शाम को 9 किलोमीटर का रोड शो है जिसे लेकर पूरे रास्ते को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जहां एक ओर पूरा राजकोट पीएम मोदी के पोस्टर-बैनर से अटा पड़ा है, वहीं कांग्रेस ने पोस्टर के ज़रिए सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है,  वहीं नज़रबंद किए जाने के डर से ज़्यादातर कांग्रेस नेता अंडरग्राउंड हो गए हैं.

इस आयोजन पर ख़र्च को लेकर कांग्रेस और पाटीदार आंदोलन से जुड़े लोगों ने सवाल उठाए हैं. ख़ास बात है कि महिला सशक्तिकरण और बेटी पढ़ाओ की थीम सर्कल में सुषमा स्वराज, मैरी कॉम और साइना नेहवाल के अलावा एक और चौंकाने वाला नाम है. सरकार से कई मुद्दों पर मतभेद रखनेवाली लेखिका अरुंधति राय भी इस थीम में हैं. इस साल के आख़िर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके मद्देनज़र पीएम का ये दौरा काफ़ी अहम माना जा रहा है. इस साल गुजरात का यह उनका चौथा दौरा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com