गुजरात के अमरेली जिले में एक व्यक्ति की उसकी प्रेमिका के परिजनों ने कथित तौर पर नाक काट दी. घटना के सिलसिले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. बाबरा पुलिस निरीक्षक जे डी अहीर ने कहा कि प्रकाश कोली (23) शनिवार की रात को उस महिला से मिलने गया था, जिसके साथ उसका प्रेम संबंध है. उसी दौरान यह घटना हुई. दोनों जीवापुर गांव के निवासी हैं. अहीर ने बताया, ‘‘जब वह रात में वहां पहुंचा, तो महिला के परिवार के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया और उसके चाचा ने उसकी नाक काट दी. कोली को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है''. उन्होंने कहा कि महिला के माता-पिता, उसके भाई और चाचा को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने उनकी पहचान जगदीश पिपलिया, सारदाबेन पिपलिया, सुरेश पिपलिया, अतुल पिपलिया और कालू पिपलिया के रूप में की है.
नाराज पति ने दांतों से काटी पत्नी की नाक, जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि पिछले दिनों यूपी के शाहजहांपुर जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. यहां युवक ने अपनी पत्नी के बदचलन होने के शक में दांत से उसकी नाक काट ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना कांठ अंतर्गत पल्होरा गांव में रहने वाली 32 वर्षीय युवती का अपने पति अर्जुन से झगड़ा हो गया. इस पर नाराज अर्जुन ने दांतों से अपनी पत्नी की नाक काट ली है. पुलिस ने आरोपी के हवाले से बताया कि पांच दिन पूर्व उसकी पत्नी गीता मायके जाने के लिए घर से कहकर निकली और मायके ना जाकर बरेली पहुंच गई. वहां से जब वापस आई तो उसके पति से उसकी कहा सुनी हो गई और मामला थाने पहुंच गया जहां समझौता होने के बाद दोनों घर वापस आ गए . (इनपुट-भाषा)
काम करने से मना किया तो ऊंची जाति के बाप-बेटे ने काटी दलित महिला की नाक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं