गुजरात में अहमदाबाद नगर निगम की ओर से सार्वजनिक सड़कों के किनारे ठेलों पर नॉनवेज खाने का सामान बेचने पर बैन के आदेश के बाद गुजरात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा है कि ऐसा फैसला किसी ने नहीं लिया है. लोगों को जो चाहिए, उसे खाने का हक है . बीजेपी इसे कभी रोकने की कोशिश नहीं करेगी. हटाने का कारण कुछ और हो सकता है और इसलिए नहीं कि वे वेज, नॉन-वेज खाना बेच रहे थे.
No one has taken such a decision. People're entitled to eat what they want&BJP will never try to stop it. Reason for removal could be something else¬ because they were selling veg,non-veg food: Gujarat BJP chief CR Paatil on removal of non-veg food carts from streets (16.11) pic.twitter.com/Wk9fGIFUPu
— ANI (@ANI) November 17, 2021
अहमदाबाद में सड़क किनारे नॉनवेज खाना बेचने पर लगाया गया बैन
बैन पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि लोग जो चाहे, खाने के लिए आजाद हैं. लेकिन स्टालों पर बेचा जा रहा भोजन हानिकारक नहीं होना चाहिए और स्टालों से ट्रैफिक में दिक्कत नहीं होनी चाहिए.' मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि सड़क यातायात में दिक्कत होती है तो खाने के ठेले हटाने का फैसला स्थानीय निकाय करें.
'नॉनवेज से कोई हमें कोई दिक्कत नहीं' : खाने के ठेले हटाने की मांग के बीच बोले गुजरात CM
उन्होंने कहा, 'स्थानीय नगर निगम या नगर पालिकाएं खाने के ठेले हटाने का फैसला लेती हैं. अगर सड़कों पर ट्रैफिक में दिक्कत होती है तो वे ऐसा कर सकती हैं.' बता दें कि अहमदाबाद नगर निगम की ओर से सार्वजनिक सड़कों पर नॉनवेज खाने का सामान बेचने पर रोक लगा दी गई है. इसके तहत स्कूलों, कॉलेजों और धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में ये सामान नहीं बेचे जा सकते.
अहमदाबाद में अब सड़क किनारे नॉनवेज स्टॉल पर बैन, महानगर पालिका ने लगाई पाबंदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं